Atiq Ahmed Murder: अतीक और अशरफ की हत्या के बाद योगी सरकार अलर्ट, गृह मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1655222

Atiq Ahmed Murder: अतीक और अशरफ की हत्या के बाद योगी सरकार अलर्ट, गृह मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट

माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद की कल प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ समेत कई नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी है.

Atiq Ahmed Murder: अतीक और अशरफ की हत्या के बाद योगी सरकार अलर्ट, गृह मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट

Atiq Ahmed Shot Dead: माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद की कल प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ समेत कई नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी है. बता दें कि अतीक और अशरफ की हत्या के दौरान शूटर पत्रकार के भेष में आए थे और अचानक गोली चलाई मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने पूरी सतर्कता बरतते हुए तीनों शूटर को पकड़ लिया, जिसमें एक पुलिसकर्मी को भी घायल हो गया था.  माफिया अतीक और अशरफ हत्याकांड में केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी गई है.

इसमें एक पत्रकार को भी चोट आई है. इस पूरे मामले में सरकार की तरफ से तीन सदस्य न्यायिक जांच समिति गठित कर दी गई है. घटना के वक्त भारी संख्या में मीडिया मौजूद थी सब कुछ अचानक हुआ, लेकिन पुलिस ने कंट्रोल कर शूटर को पकड़ लिया था. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिनका अपराधिक इतिहास भी है.

इस जांच में इस बात का भी जिक्र है अतीक और अशरफ के साथ पूरी सुरक्षा व्यवस्था तैनात थी, लेकिन फिर भी हमला हो गया. इसी को लेकर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अलर्ट घोषित किया गया है और साथ ही अधिकारियों की तैनाती की गई है. बता दें कि पूरे प्रदेश में सोशल मीडिया फिर चाहे वो टि्वटर हो व्हाट्सएप हो फेसबुक इंस्टाग्राम हो सबको मॉनिटर किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Atiq Ahmed Murder: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद प्रयागराज में हाई अलर्ट, SWAT कमांडो तैनात

 

गृह मंत्रालय को पेश की गई रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि प्रयागराज में अलग से फोर्स तैनात की गई है, इंटरनेट सेवाओं को बाधित किया गया है. जिससे किसी प्रकार की कोई स्थिति बिगड़ न सके. साथ ही एसटीएफ और एटीएस लगातार पूछताछ कर रही थी कई देश विरोधी गतिविधियां भी सामने निकल कर आई थी. बता दें कि प्रदेश में धारा 144 जहां-जहां जरूरत है वहां के जिलाधिकारी ने हिसाब से लगाई गई है.

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह कायम है किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं है. सीएम योगी खुद हर 2 घंटे पर पूरी घटना की रिपोर्ट ले रहे हैं. प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी मॉनिटर कर रहे हैं. प्रयागराज में तैनात रहे पांच वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को भी प्रयागराज भेजा गया है जो वहां की स्थिति से वाकिफ है.

Input: अजीत सिंह

Trending news