Arvind Kejriwal: कश्मीर में सरकार चलाएंगे केजरीवाल? उमर अब्दुल्ला से कह दी ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2471352

Arvind Kejriwal: कश्मीर में सरकार चलाएंगे केजरीवाल? उमर अब्दुल्ला से कह दी ये बड़ी बात

Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल ने जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उमर अब्दुल्ला को सरकार चलाने में परेशानी हो, तो वह मदद के लिए तैयार हैं. उन्होंने डोडा में शिक्षा, स्वास्थ्य, और महंगी बिजली की समस्याओं पर चिंता जताई.

Arvind Kejriwal: कश्मीर में सरकार चलाएंगे केजरीवाल? उमर अब्दुल्ला से कह दी ये बड़ी बात

Arvind Kejriwal in Doda: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा में थे. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''दिल्ली हाफ स्टेट है और दिल्ली की तरह जम्मू-कश्मीर भी हाफ स्टेट है. यहां पर चुनी हुई सरकार की शक्ति काफी कम होती है वहीं, एलजी की शक्ति बहुत ज्यादा होती है. ऐसे में अगर उमर अब्दुल्ला को सरकार चलाने में परेशानी आती है तो उन्हें घबराने की जरुरत नहीं है. मैं उन्हें सरकार चलाने में मदद करूंगा.''

सरकार चलाने में कर सकता हूं मदद
उन्होंने कहा, ''दिल्ली में मैंने सरकार चलाकर दिखाई है. कुछ ही दिनों में उमर अब्दुल्ला यहां के मुख्यमंत्री बनेंगे. वह इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री हैं. जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए हम उन्हें सहयोग करेंगे. अगर उमर की सरकार में हमारे विधायक को जिम्मेदारी दी जाती है तो सिर्फ डोडा ही नहीं, बल्कि पूरे जम्मू-कश्मीर की जनता के लिए अपनी सेवा दे सकेंगे. मेहराज मलिक, जो आम आदमी पार्टी के विधायक हैं उन्होंने वर्षों तक समाजसेवा की है.''

ये भी पढ़ें: सुशील गुप्ता बोले- हरियाणा से AAP ही BJP को भगाएगी, कांग्रेस को आत्ममंथन की जरूरत

'डोडा का हाल है बेहाल'
केजरीवाल ने कहा, ''डोडा में सरकारी स्कूलों का हाल बेहाल है. अस्पताल नहीं हैं. यहां बिजली काफी महंगी है. मुझे खुशी है कि मेहराज मलिक धर्म के नाम पर नहीं जीते. मेहराज मलिक बिजली, पानी, शिक्षा के मुद्दे पर चुनाव जीते हैं.'' अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''हम मुख्यमंत्री, विधायक और सांसद बनने के लिए राजनीति में नहीं आए हैं. मैं आयकर विभाग में कमिश्नर की नौकरी करता था, लेकिन मैंने नौकरी छोड़कर दिल्ली की झुग्गियों में काम की. मुझे 14 साल लगे थे, जब दिल्ली के लोगों ने मुझे पहली जिम्मेदारी दी थी.''

सरकार पर साधा निशाना
केजरीवाल ने कहा, ''आजादी के 75 वर्षों में अगर सरकार हमारे बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दे सकती है तो यह जो लाखों-करोड़ों रुपए खर्च किए गए, वहां कहां गए? यह लोग स्कूल और अस्पताल नहीं बना पाए. मैंने पांच साल के भीतर दिल्ली में स्कूल और अस्पताल बना दिए.''

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news