कश्मीरी पंडितों के सवाल पर अनिल विज का बड़ा बयान, Congress ने ही आतंकवाद को पाला पोसा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1558129

कश्मीरी पंडितों के सवाल पर अनिल विज का बड़ा बयान, Congress ने ही आतंकवाद को पाला पोसा

Anil Vij Janata Darbar: गृहमंत्री ने कहा कि उनके कैंप में आई कई शिकायतें झूठी मिली हैं. अगली बार से बाहर लिखा जाएगा कि झूठी शिकायत देने वाले पर कार्रवाई की जाएगी. 

कश्मीरी पंडितों के सवाल पर अनिल विज का बड़ा बयान, Congress ने ही आतंकवाद को पाला पोसा

अंबाला: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज  शनिवार को अंबाला कैंट में जनता दरबार लगाकर लोगों की फरियाद सुनीं. इस दौरान अनिल विज ने अधिकारियों से पेंडिंग मामलों और कैंप से मार्क हुई शिकायतों पर एक्शन रिपोर्ट मांगी. उन्होंने पूछा कि 398 व 376 के मामलों पर क्या कार्रवाई की गई है और कितने मामले पेंडिंग है और क्यों.

जनता कैंप से फारवर्ड हुई शिकायतों पर पुलिस अधीक्षकों से मांगा था जिसका जवाब आया कि 97-98 प्रतिशत शिकायतों पर कार्रवाई हो गई है. इस पर विज ने कहा उन्होंने पता करवाया है कि ये सिर्फ संबधित DSP को फारवर्ड हुई हैं. एक्शन नहीं हुआ है. अधिकारी इसका जवाब दें. गृहमंत्री ने कहा कि उनके कैंप में आई कई शिकायतें झूठी मिली हैं. अगली बार से बाहर लिखा जाएगा कि झूठी शिकायत देने वाले पर कार्रवाई की जाएगी. 

इस बीच राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री को कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा के लिए चिट्ठी लिखे जाने पर अनिल विज ने कहा कि सब कुछ लुटाकर होश में आए तो क्या किया. ये सब कांग्रेस का करा धरा है. जब उन्हें उखाड़ा जा रहा था, तब ये कहां थे. आतंकवाद इन्हीं का बच्चा है. इन्होंने ही इसे जन्म देकर पाल पोसकर बड़ा किया.

कांग्रेस ने इस कदर आतंकवाद को बड़ा किया वो इतने गुस्ताख हो गए कि उन्होंने अपनी ही मिट्टी से कश्मीरी पंडितों को उखाड़-उखाड़कर बाहर फेंक दिया और उस समय कांग्रेस ने कुछ नहीं किया. आज राहुल कश्मीर गए तो उन्हें कश्मीरी पंडितों का दर्द याद आ गया.