अंबाला छावनी के आर्य गर्ल्स कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के गृहमंत्री ने बदमाशों को एक कड़ा संदेश देते हुए कहा कि अगर उन्होंने अपने रास्ते नहीं बदले तो उनकी खैर नहीं. इस दौरान उन्होंने अपनी इच्छा भी जताई कि वे कैसा हरियाणा चाहते हैं.
Trending Photos
चंडीगढ़: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में गुंडे बदमाशों की धरपकड़ की जा रही है और गलत कार्य करने वालों की संपत्ति को धराशायी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनका बुलडोजर ऐसी संपत्तियों पर चल रहा है, जिन्होंने गुंडागर्दी व बदमाशी से कमाई से खड़ी की है. हमारी टीमें इसके लिए बनी हैं और बदमाशों के खिलाफ काम कर रही हैं.
विज आज अंबाला छावनी के आर्य गर्ल्स कॉलेज में आयोजित 45वें जोनल यूथ फेस्टिवल के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर विज ने कॉलेज प्रबंधन को अपने कोष से 20 लाख रुपये देने की घोषणा की. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि ऐसा हरियाणा बनाओ कि चौक-चौराहों पर लोग हंसी-खुशी अपना कार्य करें और मन न मुरझाए.
ये भी पढ़ें : 5-7 साल अनुभव वाले सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा Promotion, बस देनी होगा एक Exam
कोई किसी की खुशियां न छीने. विज ने कहा, भंगड़े और गिद्दे पड़ते रहे, ऐसा खुशहाल व हंसता-खेलता हरियाणा वह चाहते हैं. उन्होंने कहा जो देश या प्रदेश हंसता-खेलता रहता है, उसकी ग्रोथ सबसे ज्यादा होती है क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग होता है और वह अच्छे प्रतियोगी और अच्छे प्रतिभागी बनते हैं. गृहमंत्री ने यह भी कहा कि अगर कोई किसी की खुशी छीने तो उसके लिए अनिल विज हरियाणा में है.
उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं में सभी चुनौतियों को स्वीकार करने का दम होता है. वह अच्छे डॉक्टर, अच्छे इंजीनियर, आईएएस, आईपीएस और अच्छे राजनीतिज्ञ बनेंगे, जिनकी देश में बहुत कमी है. उन्होंने कहा कि पढ़ने व खेलने के साथ-साथ मनोरंजन भी जरूरी है. मनोरंजन मन की खुराक है. आप पेट की खुराक लेते हो तो मन की खुराक नहीं लेते, इसलिए मन भूखा है तो मन को उसकी खुराक दो.
गृह मंत्री को याद आईं बहन
आर्य गर्ल्स कॉलेज में पहुंच गृहमंत्री अनिल विज ने अपनी बहन को स्मरण किया, जो इसी कॉलेज की छात्रा रही. विज ने कहा कि आर्य गर्ल्स कॉलेज से उन्हें विशेष स्नेह है, वह चार बहन-भाई हैं. हमारी एक बहन हर्ष, एक मैं, एक छोटा भाई राजिंद्र और एक कपिल। हमने अपनी बहन को बड़े ही प्यार से पाला। हम तीनों भाई बहन से बहुत प्यार करते थे. हर पल हमारी कोशिश रहती थी कि हम उसे अपने घर से दुल्हन बनाकर अच्छे तरीके से भेजेंगे, मगर हमारी तैयारियां धरी की धरी रह गईं और हमारी बहन हमको छोड़कर चली गई. उन्होंने बताया कि हमारी बहन हर्ष इसी कॉलेज की विद्यार्थी थी और उसने अव्वल दर्जें में सभी कक्षाएं पास की थीं. मंत्री विज ने कॉलेज स्टाफ की सराहना करते हुए कहा कि हमारा इस कॉलेज से विशेष स्नेह है और कॉलेज समाज, देश व सरकार की बहुत बड़ी जिम्मेदारी का निर्वाह कर रहा है.
महिलाओं को बराबर का दर्जा देना होगा
उन्होंने कहा कि अगर हमें देश को खुशहाल बनाना है तो 50 प्रतिशत आबादी (महिलाओं) को दूसरों के बराबर लाकर खड़ा करना होगा. शिक्षा देना सरकार का कार्य है और सरकार नए कॉलेज खोल रही है. शिक्षा व स्वास्थ्य किसी भी सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारियां है, मगर, 70 साल में हम यह निभा नहीं सके, मगर इन 70 साल में संस्थाओं ने शिक्षा क्षेत्र में साथ न दिया होता तो हम पता नहीं कहां खो गए होते. अंबाला छावनी में भी प्राइवेट संस्थाओं के कॉलेजों में बच्चे शिक्षित हुए और उच्चे पदों पर बैठे। वह सभी को सैल्यूट करते हैं।
देश तपस्वी के हाथ में
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हमारे देश की बागडोर एक तपस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में है, जो देश के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रहे हैं. हर दिन उनके कीर्तिमान स्थापित करने के समाचार मिल रहे हैं. उनके सपने भी तभी साकार हो सकेंगे, जब हम मोदी की रफ्तार व इच्छाओं के अनुकूल चलेंगे तो वह दिन दूर नहीं, जब हमारा देश विश्व का नंबर एक देश बन जाएगा.
इस दौरान कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक डॉ. महा सिंह पुनिया, वरिष्ठ सीए एडी गांधी, कालेज प्रबंधन कमेटी के प्रधान इंद्रदेव गुप्ता, प्रिंसिपल अनुपमा आर्य, विजय गुप्ता, डॉ. विवेक मल्होत्रा, सुरेंद्र तिवारी, दीपक भसीन, राजीव गुप्ता डिंपल आदि मौजूद रहे.