Amritpal Case: महिला ने SP को दी थी अमृतपाल की सूचना, अब हो गई जेल, जानें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1625921

Amritpal Case: महिला ने SP को दी थी अमृतपाल की सूचना, अब हो गई जेल, जानें पूरा मामला

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हरजिंद्र सिंह ने मीडिया के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि कुछ दिन पहले अमृतपाल हमारे घर आया था. इसकी जानकारी हमने पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने मेरी ही बहन को गिरफ्तार कर लिया.  

Amritpal Case: महिला ने SP को दी थी अमृतपाल की सूचना, अब हो गई जेल, जानें पूरा मामला

दर्शन कैत/कुरुक्षेत्र: शाहाबाद की सिद्धार्थ कालोनी में बलजीत कौर के घर अमृतपाल सिंह के पनाह लेने का सुराग हरियाणा या पंजाब पुलिस को नहीं लगा था.  बल्कि भाई-बहन हरजिंद्र सिंह और बलजीत कौर ने स्वयं एसडीएम लाडवा के माध्यम से उपायुक्त कुरुक्षेत्र व एसपी के समक्ष पेश होकर इस मामले की जानकारी दी थी, लेकिन मामले की जानकारी देने के बाद कुरुक्षेत्र पुलिस ने बलजीत कौर को गिरफ्तार करके पंजाब पुलिस को सौंप दिया था. 

ये भी पढ़ें: Noida News: नोएडा में बच्चों और बुजुर्गों के जी का जंजाल बने कुत्ते, घर से निकला हुआ दुश्वार

 

वहीं इसके बाद पंजाब एसटीएफ ने हरजिंद्र सिंह व बलजीत कौर से पूछताछ जारी कर दी. हालांकि गुरुवार देर शाम पंजाब एसटीएफ ने पूछताछ के बाद हरजिंद्र सिंह को घर भेज दिया है, जबकि महिला बलजीत कौर को पूछताछ के लिए पंजाब एसटीएफ जालंधर ले गयी थी. यह खुल्लासा महिला बलजीत कौर के भाई हरजिंद्र सिंह ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में किया है. महिला के भाई हरजिंद्र सिंह को इस बात का मलाल है कि जब उसने व उसकी बहन ने स्वयं अमृतपाल सिंह के अपने घर पर ठहरने की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी है तो उसके बावजूद उसकी बहन को क्यों गिरफ्तार किया गया. 

इस कारण शुक्रवार को हरजिंद्र सिंह ने गांववासियों के साथ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की है और अपनी बहन को रिहा करने और अपने घर पर सुरक्षा का प्रबंध करने की मांग भी की है. यह जानकारी सामने आई है कि पुलिस की ओर से शाहाबाद की सिद्धार्थ कालोनी में भाई-बहन के घर पर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के आर्डर जारी कर दिये थे. वहीं शुक्रवार दोपहर को महिला बलजीत कौर की बात भी शाहाबाद में अपने परिजनों के साथ हो गई थी.

परिवार करवा सकता है बलजीत कौर की जमानत
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बलजीत कौर को जालंधर में एसटीएफ द्वारा हिरासत में रखा गया है. उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 212 व 216 के तहत मामला दर्ज किया गया है. फोन पर हरजिंद्र सिंह ने बताया कि कुरुक्षेत्र के एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया ने उनके सामने जालंधर के एसपी को फोन किया और बलजीत कौर के बारे में विस्तार से जानकारी ली, जिसके बाद जालंधर के एसपी ने बताया कि परिवार किसी भी समय यहां आकर बलजीत कौर की जमानत करवा सकता है.

धार्मिक मंचों पर ही पपलदीप सिंह के संपर्क में आई महिला
महिला बलजीत कौर का अमृतपाल सिंह से सीधा कोई कनेक्शन नहीं था. बल्कि अमृतपाल सिंह महिला के परिचित पपलदीप सिंह के साथ अचानक शाहाबाद पहुंचा था. यह खुलासा महिला के भाई हरजिंद्र सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में किया है. बलजीत कौर अध्यात्मिक महिला है और वह धार्मिक मंचों पर ही पपलदीप सिंह के संपर्क में आई थी. हरजिंद्र सिंह ने यह भी माना कि उसने और उसकी बहन ने कभी भी किसान आंदोलन में भागीदारी नहीं की है.

 पपलदीप सिंह लेकर पहुंचा अमृतपाल को
हरजिंद्र सिंह ने बताया कि 19 मार्च की रात करीब 9 बजकर 45 मिनट पर उनके घर की डोर बैल बजी, जिसके बाद उनके 72वर्षीय पिता गुरनाम सिंह ने जब गेट खोला तो सफेद रंग की एक एक्टिवा पर सवार दो युवक अचानक एक्टिवा के साथ ही गेट के अंदर आ गए, जिसके बाद एक्टिवा चला रहे युवक ने बताया कि वह पपलदीप सिंह है, लेकिन उसने एक्टिवा के पीछे बैठे युवक की पहचान नहीं बताई. जब दोनों युवक घर के अंदर आए तो दूसरे युवक ने सिर पर परना और मुंह पर मास्क लगाया हुआ था और कहीं से भी यह शंका जाहिर नहीं हो पा रही थी कि यह युवक अमृतपाल सिंह है, लेकिन जब रात के खाने का समय आया तो युवक ने अपना मास्क उतारा और बताया कि वह अमृतपाल सिंह है और सुबह होते ही वह यहां से चले जाएंगे. जानकारी के मुताबिक अमृतपाल सिंह और पपलदीप सिंह दोपहर करीब एक बजे शाहाबाद सिद्धार्थ कालोनी से पैदल-पैदल चले गये थे.

बलजीत कौर 3 दिन के रिमांड पर
गुरुवार को मामला सामने आने के बाद जब मीडिया ने बस स्टैंड शाहाबाद के आस-पास सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो सामने आया कि 20 मार्च को दोपहर करीब डेढ़ बजे अमृतपाल अपने साथ पपलदीप सिंह के साथ छाता लिये अंबाला से दिल्ली बस स्टैंड की तरफ जाता नजर आ रहा है. इसके बाद जालंधर STF ने बलजीत कौर के खिलाफ विभिन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. शुक्रवार को बलजीत कौर को नकोदर न्यायालय में पेश किया गया,  जहां से बलजीत कौर को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.  हरजिंद्र सिंह ने बताया की एसपी सुरेंद्र भोरिया ने उनके सामने जालंधर एसपी को फोन कर बलजीत के बारे में जानकारी ली थी.