Ambala News: निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ कसा शिकंजा, कपड़ा मार्केट में सामान किया जब्त
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1941756

Ambala News: निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ कसा शिकंजा, कपड़ा मार्केट में सामान किया जब्त

Ambala News: हरियाणा में त्योहारी सीजन में नगर निगम व पुलिस ने बाजारों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अंबाला शहर की कपड़ा मार्केट में नगर निगम की टीम द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई.

 

Ambala News: निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ कसा शिकंजा, कपड़ा मार्केट में सामान किया जब्त

Ambala News: त्योहारी सीजन में नगर निगम व पुलिस का बाजारों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी है. आज अंबाला शहर की कपड़ा मार्केट में एक बड़ी कार्रवाई देखने को मिली, जिसमें और अवैध रूप से लगाई गई दुकानों पर नगर निगम की टीम ने पुलिस प्रशासन के साथ शिकंजा कसा व कई लोगों का सामान भी जब्त किया. कार्रवाई में भारी पुलिस बल के साथ नगर निगम के कर्मचारी व प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: Haryana Roadways: हरियाणा की बसों को दिल्ली में नहीं मिलेगी एंट्री, प्रदूषण के चलते 48 बसें की बैन

 

त्योहारी सीजन में नगर निगम व पुलिस का बाजारों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी है. अंबाला शहर की कपड़ा मार्केट में नगर निगम की टीम द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई. कार्रवाई में भारी पुलिस बल व नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे. नगर निगम की टीम ने जहां अतिक्रमण हटाने का काम किया. वहीं टीम द्वारा दुकानदारों का सामान भी जब्त किया गया.

अधिकारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि काफी समय से लोगों की शिकायतें आ रही थी कि अवैध तरीके से लगाई गई दुकानों के कारण ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न होती है. ग्राहकों को भी बाजार में आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि अब त्यौहार ही सीजन भी है तो ऐसे में भीड़भाड़ का माहौल बना हुआ है.

इन सभी समस्याओं से लोगों को निजात दिलवाने के लिए यह कार्रवाई अमल में लाई गई है. समय-समय पर इसी तरह से ऐसी कार्रवाई की जाएगी ताकि लोगों को किसी भी तरह की समस्या न हो कई दुकानदारों का सामान भी जब्त किया गया और उन्हें हिदायत भी दी गई है कि यदि वह फिर से गलत तरीके से दुकान लगाते हैं या समान बाहर रखते हैं तो उनके चालान भी काटे जाएंगे.

निगम द्वारा की गई इस कार्रवाई के बारे में चौकी नंबर दो इंचार्ज शंभू लाल से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि बाजार में इन दोनों भीड़भाड़ का माहौल है, जिसको ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की गई है. जिन दुकानदारों का सामान बाहर था, उन्हें हिदायत भी दी गई और समझाया भी गया कि आगे से यदि वह बाहर सामान रखते हैं या दुकान लगाते हैं. उन पर कार्रवाई की जाएगी और चालान काटे जाएंगे. फिलहाल जिन लोगों ने कार्रवाई में सहयोग नहीं किया. उनका सामान भी जब्त कर लिया गया है.

Trending news