Air Pollution: गुरुग्राम में हवा हुई जहरीली, कचरा जलाने पर लगी रोक, धारा 144 लागू, उल्लंघन करने वालों को मिलेगी कड़ी सजा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1942029

Air Pollution: गुरुग्राम में हवा हुई जहरीली, कचरा जलाने पर लगी रोक, धारा 144 लागू, उल्लंघन करने वालों को मिलेगी कड़ी सजा

Air Pollution: दिल्ली- NCR में लगातार प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच गुरुग्राम में जिलाधीश एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने खुले में पड़ी व्यर्थ सामग्री जलाने पर प्रतिबंध लगाते हुए धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं, साथ ही आदेश का उल्लंघन करते पाए जाने वाले को प्रावधानों के अनुसार दंडित किया जाएगा.

Air Pollution: गुरुग्राम में हवा हुई जहरीली, कचरा जलाने पर लगी रोक, धारा 144 लागू, उल्लंघन करने वालों को मिलेगी कड़ी सजा

Air Pollution: एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में गिरावट व शहर में प्रदूषण के उच्च स्तर के प्रभाव को देखते हुए, जिलाधीश एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने जिला में औद्योगिक, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में पड़ी व्यर्थ सामग्री जलाने पर प्रतिबंध लगाते हुए धारा 144 लागू करने के आदेश दिए गए हैं, जिलाधीश द्वारा जारी व तत्काल प्रभाव से लागू इन आदेशों में जिला गुरुग्राम में किसी भी प्रकार के अपशिष्ट पदार्थों को खुले क्षेत्रों, गलियों, बैकयार्ड, औद्योगिक व रिहायशी क्षेत्रों सहित ग्रामीण इलाकों में जलाने पर पूर्णतः पाबंधी लगाई गई है.

ये भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, अगले 2 दिन 5वीं कक्षा तक बंद रहेंगे स्कूल

सभी म्युनिसिपल ऑथोरिटी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और कानून प्रवर्तन एजेंसियां ​​इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगी और उन्हें अपशिष्ट जलाने की किसी भी घटना की निगरानी करने और रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है. आदेश का उल्लंघन करते पाए जाने वाले व्यक्तियों, समूहों या संस्थाओं को कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के अनुसार दंडित किया जाएगा.

Trending news