Accident: लाडवा-इंद्री रोड पर गांव खानपुर के पास एक गंभीर सड़क दुर्घटना में दो लोगों की जान चली गई. तेज रफ्तार ट्राले ने एक खराब ट्रक को टक्कर मारी, जिससे ट्रक के ड्राइवर इमरान और कंडक्टर अरूण की मौके पर ही मौत हो गई.
Trending Photos
Haryana News: लाडवा-इंद्री रोड पर गांव खानपुर के पास एक गंभीर सड़क दुर्घटना में दो लोगों की जान चली गई. तेज रफ्तार ट्राले ने एक खराब ट्रक को टक्कर मारी, जिससे ट्रक के ड्राइवर इमरान और कंडक्टर अरूण की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा इतना भयानक था कि दोनों शव ट्रक के नीचे फंस गए.
ट्राले ने मारी ट्रक को टक्कर
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने हाइड्रा की मदद से दोनों शवों को ट्रक के नीचे से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय करनाल भेज दिया. इस दुर्घटना के बाद आरोपी ट्राला चालक मौके से फरार हो गया, जिससे मामले की गंभीरता और बढ़ गई है. पुलिस के अनुसार, इमरान और अरूण ट्रक में लोड लेकर पोंटा साहिब से शामली जा रहे थे. रविवार की अलसुबह उनके ट्रक का टायर पंक्चर हो गया, जिसे उन्होंने सड़क के किनारे खड़ा कर दिया. इसके बाद वे टायर को ठीक कर रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्राले ने उनकी ट्रक को टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ें: छात्र चाहते थे परीक्षाएं हो स्थगित, इसलिए स्कूल को ही दे दी बम से उड़ाने की धमकी
सड़क किनारे कर रहे थे पंचर ठीक
हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह एक गंभीर दुर्घटना थी और उन्होंने देखा कि ट्रक के नीचे दोनों लोग फंसे हुए थे. पुलिस की तत्परता से शवों को बाहर निकाला गया. मृतक के चचेरे भाई जाकिर ने बताया कि रात को उनके ट्रक का टायर पंक्चर हो गया था. उन्होंने सड़क के किनारे गाड़ी खड़ी की थी और सुबह लगभग पांच बजे टायर को ठीक कर रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी.
इंद्री थाना के जांच अधिकारी लखबीर सिंह ने बताया कि लाडवा-इंद्री रोड पर यह दुर्घटना हुई थी. एक ट्रक का टायर पंक्चर था और उसमें रेत लोड था. पीछे से बजरी से लोड एक ट्राला आया और उसने ट्रक को टक्कर मारी. इस घटना के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. जांच जारी है और क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.
Inpit: KAMARJEET SINGH