कश्मीर में टारगेट किलिंग को लेकर AAP करेगी जंतर मंतर पर प्रदर्शन, दिल्ली CM भी लेंगे हिस्सा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1208650

कश्मीर में टारगेट किलिंग को लेकर AAP करेगी जंतर मंतर पर प्रदर्शन, दिल्ली CM भी लेंगे हिस्सा

दिल्ली की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) आज यानी की रविवार को जंतर मंतर (Jantar Mantar) पर कश्मीर घाटी में में हुई टारगेट किलिंग (target killing) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने जा रही है. इस प्रदर्शन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) शामिल होंगे.

कश्मीर में टारगेट किलिंग को लेकर AAP करेगी जंतर मंतर पर प्रदर्शन, दिल्ली CM भी लेंगे हिस्सा

नई दिल्ली: दिल्ली की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) आज यानी की रविवार को जंतर मंतर (Jantar Mantar) पर कश्मीर घाटी में में हुई टारगेट किलिंग (target killing) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने जा रही है. इस प्रदर्शन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) शामिल होंगे. दिल्ली सीएम के अलावा पार्टी कई नेता और कार्यकर्ताओं के शामिल होने वाले है.

इतना ही नहीं कई पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने कश्मीर से हिंदुओं का पलायन रोकने की केंद्र सरकार से मांग की है. दरअसल, लगातार हो रही टारगेट किलिंग की घटनाओं के कारण कश्मीरी पंडित अपना घर छोड़ पलायन कर रहे हैं. बता दें कि आप पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से इस प्रदर्शन की जानकारी साझा की है. आप ने एक तस्वीर को शेयर किया है और उसके साथ कैप्शन भी लिखा है.

ये भी पढ़ेंः पांडा ने गर्मी में किया पानी में 'छई छपा छई', देखें Viral Video

उन्होंने कैप्शन में लिखा कि केंद्र सरकार कश्मीरी पंडितों की आवाज को दबाने में लगी है. तब आम आदमी पार्टी कश्मीरी पंडितों की आवाज बन कर आज 11 बजे उनके समर्थन में प्रदर्शन करेगी. इस विरोध प्रदर्शन को लेकर आप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी गई है. इसके अनुसार 12:15 बजे जंतर मंतर पर सीएम अरविंद केजरीवाल जन आक्रोश रैली को संबोधित करेंगे.

आपको बता दें कि कई दिनों से कश्मीर में टारगेट किलिंग का सिलसिला लगातार जारी है. जानकारी के मुताबिक पिछले तीन महीनों में 13 लोगों को मौत के घाट उतारा जा चुका है. बीते दिनों राजस्थान​ निवासी बैंक मैनेजर की बैंक में घुसकर आतंकवादी ने हत्या कर दी थी. इन घटना को लेकर विपक्ष की सरकार केंद्र सरकार पर लगातार हमला बोल रही है. 'जन आक्रोश रैली' में भी दिल्ली के सीएम केंद्र की नीतियों पर भी सवाल खड़ा करेंगे.

WATCH LIVE TV