Aaj ka Rashifal: आज इन राशि के लोगों को मिल सकता है नौकरी में प्रमोशन, वहीं इन छात्रों को मिलेगा लाभ
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1502810

Aaj ka Rashifal: आज इन राशि के लोगों को मिल सकता है नौकरी में प्रमोशन, वहीं इन छात्रों को मिलेगा लाभ

27 december 2022 Rashifal: आज कर्क, तुला और मकर राशि के जातक को बिजनेस में सफलता की प्राप्ति होगी. वहीं मेष, तुला और मकर राशि के जातक जॉब में नए अवसर प्राप्त करेंगे. साथ ही इन राशि के जातकों को आज के सावधान बरतने की जरूरत है. 

Aaj ka Rashifal: आज इन राशि के लोगों को मिल सकता है नौकरी में प्रमोशन, वहीं इन छात्रों को मिलेगा लाभ

मेष (Aries)- आज मेष राशि के जातकों का शुक्र और  सूर्य और साथ में एकादश चन्द्रमा कामकाज में बड़ा लाभ दे सकता है. बिजनेस में पार्टनर शिप के होने से लाभ होने की संभावना है. साथ ही जल्द में प्रमोशन होने की भी संभावना देखी जा सकती है. किसी धार्मिक स्थल पर यात्रा का प्लान बन सकता है. आज के दिन का शुभ रंग आपके लिए पीला और सफेद है.

वृषभ (Taurus)- आज का दिन पढ़ रहे छात्रों को सफलता मिलने की संभावना है. वहीं बिजनेस के मामले में रुका हुआ धन वापस आ सकता है. आध्यात्म की तरफ रूची बढ़ेगी. आज आपके लिए नारंगी और पीला रंग शुभ है. उड़द का दान करें और साथ ही अपराजिता का पेड़ लगाएं.

मिथुन (Gemini)- बिजनेस की नजर से देखें तो आज का दिन शुभ रहने वाला है. कहीं घूमने या किसी भी तरह की यात्रा संबंधी प्लान बन सकता है. आज शायद आप नए व्यवसाय की तरफ बढ़ सकते हैं. आपके लिए नारंगी और पीला रंग शुभ है.

कर्क (Cancer)- आज तके दिन कर्क राशि के जातक धार्मिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे. सफेद और नीला रंग आपके लिए शुभ है. आज के दिन गणेशजी की उपासना करने से कोई अच्छी खबर मिलने की संभावना है. 

सिंह (Leo)- आज के दिन सिंह राशि के जातक परिवार के साथ अगर कोई यात्रा संबंधी प्लान बना रहे हैं तो इसे बिल्कुल भी न टालें. किसी भी तरह की बुरी बला से बचने के लिए हरा और आसमानी रंग पहनना शुभ होगा. 

कन्या (Virgo)– आज के दिन बिजनेस से जुड़े रुके कामों में सफल होने की संभावना है. कन्या राशि के जातकों के जीवनसाथी के लिए भी दिन लाभकारी है. इस राशि के जातक को पॉलिटिक्स से जुड़े हैं वो सफलता प्राप्त करेंगे. आज के दिन नीला और हरा रंग शुभ है. 

तुला (Libra)- आज के दिन तुला राशि के जातक हेल्थ से जुड़ी  समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. वहीं कामकाज को लेकर परेशानी और तनाव बढ़ सकता है. आपको दोस्तों का साथ मिलेगा और आज के दिन सफेद और बैगनी रंग शुभ है. 

वृश्चिक (Scorpio)- आज वृश्चिक राशि के छात्रों को शिक्षा में बढ़ोतरी होने की संभावना है. आईटी और मैनेजमेंट की शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के लिए आज का दिन खास रहेगा. साथ ही आईटी और बैंकिंग जॉब में सफलता मिलेगी. आज आपके मेष और तुला राशि वाले दोस्त आपके लिए हेल्पफुल होंगे. हरा और आसमानी रंग शुभ है.

धनु (Sagittarius)– आज के जॉब को लेकर सुख समाचार मिल सकता है. बिजनेस के क्षेत्र में नए कौनक्रेट मिलने की भी संभावना है. हरा और आसमानी रंग धनु राशि के जातकों के लिए शुभ है. 

मकर (Capricorn)– आज पॉलिटीक्स से जुड़े जातकों को सफलता मिलेगी. आज बस आपको अपने शब्दों पर ध्यान दें. शिक्षा में प्रोग्रेस होगी. वहीं परिवार में किसी निर्णय को लेकर बहस हो सकती है. लाल और सफेद रंग शुभ रहेगा.

कुंभ (Aquarius)- जॉब को लेकर आज का दिन अच्छा रहने वाला है. व्यवसाय में नए काम से शुरू होने की संभावना है. खुद पर विश्वास न करने वाले जातकों के आत्मबल में वृद्धि होगी. आसमानी और हरा रंग आज के लिए शुभ है.

मीन (Pisces)– आज पॉलिटीक्स के क्षेत्र के जातकों को सफलता मिल सकती है. फाइनेंसियल और आईटी सेक्टर में जॉब करने वालों का दिन भी खास रहने वाला है. जॉब को लेकर कोई बड़ा कार्य संभावित है. कामकाज में आज आप  व्यस्त रहेंगे. पीला और लाल रंग शुभ है.