Aaj Ka Panchang: आज करें इस विधि-विधान के साथ सूर्य देव की अराधना, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त व राहुकाल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1225117

Aaj Ka Panchang: आज करें इस विधि-विधान के साथ सूर्य देव की अराधना, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त व राहुकाल

रविवार यानी की आज आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि है. आज के दिन भगवान सूर्य की उपासना करनी चाहिए. कहते हैं कि सूर्य देव की पूजा करने से सभी रोग, दोष, दुख आदि हमेशा के लिए दूर हो जाते हैं. आज के दिन सुबह जल्द उठकर सबसे पहले स्नान करें और साफ कपड़े पहने.

Aaj Ka Panchang: आज करें इस विधि-विधान के साथ सूर्य देव की अराधना, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त व राहुकाल

Aaj Ka Panchang, 19 जून 2022: रविवार यानी की आज आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि है. आज के दिन भगवान सूर्य की उपासना करनी चाहिए. कहते हैं कि सूर्य देव की पूजा करने से सभी रोग, दोष, दुख आदि हमेशा के लिए दूर हो जाते हैं. आज के दिन सुबह जल्द उठकर सबसे पहले स्नान करें और साफ कपड़े पहने. एक तांबे के लोटे में पानी भरकर उसमें लाल चंदन, लाल फूल, शक्कर और अक्षत् डाल लें. इसके बाद सूर्य देव को जल्द अर्पित करें.

इसके बाद सूर्य देव को अर्घ्य दें. इस दौरान सूर्य मंत्र या आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें. अर्घ्य देने के बाद आप आसन पर बैठकर गायत्री मंत्र का भी जाप करें. इतना ही नहीं सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए सूर्य चालीसा का पाठ करें और उनकी आरती करें. आज के दिन कई लोग रविवार का व्रत भी रखते हैं. पूजा के समय रविवार व्रत कथा को पढ़ें या सुनें, इससे आपको व्रत का पूर्ण फल प्राप्त होगा.

ये भी पढ़ें: Sunday Rashifal: दोस्तों के साथ आनंदमय बीतेगा आज का दिन, जानें अपना भाग्यफल

रविवार व्रत पूजा के बाद गेहूं, गुड़, घी, लाल वस्त्र, तांबे का बर्तन, लाल मसूर दाल आदि का दान करना चाहिए. कहते हैं कि ऐसा करने से सूर्य देव प्रसन्न होंगे और कुंडली में उनकी स्थिति मजबूत होती है, तो चलिए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की दशा.  

आज का शुभ मुहूर्त

अभिजीत मुहूर्तः- दोपहर 11 बजकर 55 मिनट से 12 बजकर 50 मिनट तक रहेगा.

विजय मुहूर्तः- दोपहर 2 बजकर 42 मिनट से 3 बजकर 38 मिनट तक रहेगा.

निशीथ कालः- मध्‍यरात्रि 12 बजकर 3 मिनट से 12 बजकर 43 मिनट तक रहेगा.

गोधूलि बेलाः- शाम 7 बजकर 8 मिनट से 7 बजकर 32 मिनट तक रहेगा.

अमृतकातः- रात को 10 बजे से 11 बजकर 32 मिनट तक रहेगा.

रवि योगः- अगले दिन सुबह 5 बजकर 56 मिनट से 4 बजकर 53 मिनट तक रहेगा.

त्रिपुष्कर योगः- अगले दिन 4 बजकर 53 मिनट से 5 बजकर 24 मिनट तक रहेगा.

आज का अशुभ मुहूर्त

दुष्टमुहूर्तः- 17:29:36 से लेकर 18:25:28 तक रहेगा.

कुलिक- 17:29:36 से लेकर 18:25:28 तक रहेगा.

कंटक- 10:02:37 से लेकर 10:58:29 तक रहेगा.

राहु काल- 17:45 से लेकर 19:27 तक रहेगा.

कालवेला/अर्द्धयाम- 11:54:21 से लेकर 12:50:14 तक रहेगा.

यमघण्ट- 13:46:06 से लेकर 14:41:59 तक रहेगा.

यमगण्ड- 12:22:17 से लेकर 14:07:03 तक रहेगा.

गुलिक काल- 16:03 से लेकर 17:45 तक रहेगा.

ये भी पढ़ेंZodiac Change in July 2022: करना पड़ेगा थोड़ा सब्रक्योंकि जुलाई में इन राशि वालों पर बरसेगी कुबेर देव की कृपापढ़ें अपना भाग्य

आज का सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय- सुबह 5:54 पर होगा.

सूर्यास्त- शाम 7:27 पर होगा.

चन्द्रोदय- शाम 23:53:59 पर होगा.

चन्द्रास्त- सुबह 10:26 पर होगा.

चन्द्र राशि- कुंभ

WATCH LIVE TV