Aaj Ka Panchang: ऐसे करें देवों के देव महादेव की आराधना, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहुकाल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1243203

Aaj Ka Panchang: ऐसे करें देवों के देव महादेव की आराधना, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहुकाल

सोमवार के देवों के देव महादेव की उपासना करने का विधान कई सालों से चला आ रहा है. कहते हैं कि भगवान शिव की अराधना करने से जीवन से सभी कष्ट हमेशा के लिए दूर हो जाते हैं. तो चलिए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की दशा.

Aaj Ka Panchang: ऐसे करें देवों के देव महादेव की आराधना, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहुकाल

Aaj Ka Panchang, 4 जुलाई 2022: सोमवार यानी की आज आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है. आज के दिन देवों के देव महादेव की उपासना करने का विधान है. कहते हैं कि उनकी अराधना करने से जीवन से सभी दुख, कष्ट, रोग, दोष आदि हमेशा के लिए दूर हो जाते हैं. जिन लोगों पर भगवान शिव का का आशीर्वाद होता है, उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.

आज के दिन भगवान शिव की पूजा करते वक्त भोलेनाथ को बेलपत्र, भांग, शमी का पत्ता, धतुरा, सफेद फूल, फल, शक्कर, अक्षत्, चंदन आदि चढ़ाना चाहिए. इसके बाद शिव चालीसा, शिव रक्षा स्तोत्र, सोमवार व्रत कथा आदि का पाठ आदि करें. आज के दिन अगर आप रुद्राभिषेक करवाना चाहते हैं, तो देख लें कि शिव वास है या नहीं, शिव वास नहीं होता है, तो रुद्राभिषेक नहीं किया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः Weekly Horoscope: इस राशिफल वाले जातकों पर होगी पैसों की बरसात! अंक राशि से जानें कितने लकी हैं आप

ज्योतिषों के अनुसार रुद्राभिषेक कराने से रोग दूर होते है, इसी के साथ करियर, बिजनेस में तरक्की, संतान प्राप्ति, धन-संपत्ति में वृद्धि आदि लाभ होते हैं. इसी के साथ आप सोमवार का व्रत रखने का भी विधान है. इस दौरान भी आप भगवान शिव की आराधना कर सकते हैं. व्रत पूजा के बाद सफेद वस्त्र, दूध, चावल, शक्कर, मोती आदि का दान कर सकते हैं. तो चलिए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की दशा.

आज का शुभ मुहूर्त 4 जुलाई 2022 :

अभिजीत मुहूर्त- सुबह 11 बजकर 58 मिनट से 12 बजकर 53 मिनट तक रहेगा.

विजय मुहूर्त- दोपहर 2 बजकर 45 मिनट से 3 बजकर 40 मिनट तक रहेगा.

निशीथ काल- मध्‍यरात्रि 12 बजकर 6 मिनट से 12 बजकर 46 मिनट तक रहेगा.

गोधूलि बेला- शाम 07 बजकर 09 मिनट से 07 बजकर 33 मिनट तक रहेगा.

रवि योग- सुबह 8 बजकर 44 मिनट से अगले दिन 5 बजकर 28 मिनट तक रहेगा.

ये भी पढ़ेंः  Delhi-NCR Haryana News Live Updates 4 July 2022: दिल्ली विधानसभा का 2 दिवसीय मॉनसून सत्र आज से शुरू, इन विधेयकों पर लग सकती है मुहर

आज का अशुभ मुहूर्त

दुष्टमुहूर्त- 12:53:09 से 13:48:50 तक, 15:40:12 से 16:35:53 तक रहेगा.

कुलिक- 15:40:12 से 16:35:53 तक रहेगा.

कंटक- 08:14:43 से 09:10:24 तक रहेगा.

राहु काल- 07:12:04 से 08:56:29 तक रहेगा.

कालवेला/अर्द्धयाम- 10:06:05 से 11:01:46 तक रहेगा.

यमघण्ट- 11:57:27 से 12:53:09 तक रहेगा.

यमगण्ड- 10:40:53 से 12:25:18 तक रहेगा

गुलिक काल- 14:25 से 16:06 तक रहेगा.

आज का सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय- सुबह 5:58 पर होगा

सूर्यास्त- शाम 7:29 पर होगा

चन्द्रोदय- शाम 9:48:59 पर होगा

चन्द्रास्त- सुबह 23:03:59 पर होगा

चन्द्र राशि- सिंह

WATCH LIVE TV

Trending news