Trending Photos
Aaj Ka Panchang: शनिवार यानी की आज सावन माह के कृष्ण पक्ष की तृतीय तिथि है. इसी के साथ आज दोपहर 01:28 बजे से चतुर्थी तिथि प्रारंभ हो जाएगी. सावन की संकष्टी चतुर्थी व्रत आज है क्योंकि चतुर्थी तिथि में चंद्रोदय आज ही होगा. कहते हैं कि इस व्रत को रखने से और भगवान गणेश जी पूजा करने से सभी प्रकार के दुखों और संकटों का नाश होता है और गणेश जी की गणेश जी की कृपा से सुख, सौभाग्य बढ़ता है.
आज के व्रत त्योहार: श्रावण संक्रांति, कर्क संक्रांति
आज के दिन भगवान गणेश जी पूजा के बाद गणेश जी को मोदक और दूर्वा अवश्य चढ़ाना चाहिए. यह दोनों वस्तुएं गणेश जी को बहुत प्रिय है. आप गणेश मंत्र जाप, गणेश चालीसा और संकष्टी चतुर्थी व्रत कथा का पाठ करें. पूजा का समापन गणेश जी की आरती से करें. तो चलिए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की दशा.
आज का शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 04 बजकर 12 मिनट से 04 बजकर 53 मिनट तक रहेगा.
विजय मुहूर्त- दोपहर 02 बजकर 45 मिनट से 03 बजकर 40 मिनट तक रहेगा.
निशीथ काल- मध्यरात्रि 12 बजकर 07 मिनट से 12 बजकर 48 मिनट तक रहेगा.
गोधूलि बेला- शाम 07 बजकर 07 मिनट से 07 बजकर 31 मिनट तक रहेगा.
अमृत काल- सुबह 5 बजकर 47 मिनट से 7 बजकर 14 मिनट तक रहेगा.
आज का अशुभ समय
दुष्टमुहूर्त- 5:33:17 से 06:28:27 तक, 6:28:27 से 07:23:36 तक रहेगा
कुलिक- 06:28:27 से 07:23:36 तक रहेगा
कंटक- 11:59:22 से 12:54:31 तक रहेगा
राहु काल- 09:24 से 11:04 तक रहेगा
कालवेला/अर्द्धयाम- 13:49:40 से 14:44:50 तक रहेगा
यमघण्ट- 15:39:59 से 16:35:08 तक रहेगा
यमगण्ड- 14:10:21 से 15:53:46 तक रहेगा
गुलिक काल- 6:03 से 07:43 तक रहेगा
आज का सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- सुबह 6:03 पर होगा
सूर्यास्त- शाम 7:27 पर होगा
चन्द्रोदय- 21:49:59 पर होगा
चन्द्रास्त- 8:07 पर होगा
चन्द्र राशि- कुंभ
WATCH LIVE TV