Aaj Ka Panchang: गुरु पूर्णिमा पर्व आज, जानें शुभ मुहूर्त व राहुकाल और महत्व
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1255198

Aaj Ka Panchang: गुरु पूर्णिमा पर्व आज, जानें शुभ मुहूर्त व राहुकाल और महत्व

बुधवार यानी की आज आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि है. इसी के साथ ही आज गुरु पूर्णिमा का पर्व भी है और बुधवार के दिन कुछ लोग व्रत भी रखते हैं. हिंदू धर्म में बुधवार के व्रत का बेहत खास महत्व माना जाता है. आज के दिन भगवान गणेश की पूजा करने का विधान है.

Aaj Ka Panchang: गुरु पूर्णिमा पर्व आज, जानें शुभ मुहूर्त व राहुकाल और महत्व

Aaj Ka Panchang, 13 जुलाई, 2022: बुधवार यानी की आज आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि है. इसी के साथ ही आज गुरु पूर्णिमा का पर्व भी है और बुधवार के दिन कुछ लोग व्रत भी रखते हैं. हिंदू धर्म में बुधवार के व्रत का बेहत खास महत्व माना जाता है. आज के दिन भगवान गणेश की पूजा करने का विधान है. आज के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान-ध्यान करने के बाद पूजा स्थल पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित करें.

इसके बाद भगवान गणेश को फूल, दीप, धूप, दूब, कपूर, चंदन आदि से पूचा अर्चना करें. सबसे आखिर में मोदक अर्पित करने के बाद गणेश जी का ध्यान करते हुए ‘ॐ गं गणपतये नमः’ का मंत्र 108 बार जपें. इसी के साथ बुधवार व्रत की कथा पढ़ें. कहते हैं कि जो लोग बुधवार का व्रत करते हैं उन लोगों के घर में सुख-शांति, सुख समृद्धि, यश बरकरार रहता है. जीवन के सभी दुख, कष्ट, संकट दूर होते हैं.

ये भी पढ़ें: Sawan month 2022: कल से इस शुभ संयोग में शुरू होगा सावन महीना! जानिए मुहूर्त सहित पूजन सामग्री और महत्व

आज के व्रत त्योहार- आषाढ़ पूर्णिमा, गुरू पूर्णिमा, व्यास पूजा, श्री सत्यनारायण व्रत, कोकिला व्रत, श्री शिव-शयनोत्सव

गुरु पूर्णिमा पर्व आज

इसी के साथ आज गुरु पूर्णिमा पर्व भी है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, आज ही के दिन महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था और उन्हीं की याद में गुरु पूर्णिमा के दिन व्यास जयंती मनाई जाती है. हिंदू शास्त्रों में गुरु को विष्णु, ब्रह्मा, महेश का समान दर्जा प्राप्त है और गुरु को भगवान का रूप माना गया है. आज के दिन सुबह सबसे पहले उठकर स्नान करके पीले या फिर सफेद वस्त्र पहनें. इसके बाद विष्णु, ब्रह्मा, महेश, महर्षि वेदव्यास, गुरु बृहस्पति की पूजा-अर्चना करें. गुरु की तस्वीर पर धूप, दीप, फूल, चंदन चढ़ाकर पूजा करें और मिठाई का भोग लगाएं. अपने गुरुओं का आशीर्वाद लें.

ये भी पढ़ें: Sawan Somwar: सावन के पहले सोमवार को भोलेनाथ को चढ़ाएं ये खास चीजें, बरसेगी अपार कृपा!

आज का शुभ मुहूर्त

ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 4 बजकर 11 मिनट से 4 बजकर 51 मिनट तक रहेगा.

विजय मुहूर्त- दोपहर 02 बजकर 45 मिनट से 03 बजकर 40 मिनट तक रहेगा.

निशिथ काल- मध्‍यरात्रि 12 बजकर 07 मिनट से 12 बजकर 47 मिनट तक रहेगा.

गोधूलि बेला- शाम 07 बजकर 08 मिनट से 07 बजकर 32 मिनट तक रहेगा.

अमृत काल- शाम 07 बजकर 07 मिनट से 08 बजकर 31 मिनट तक रहेगा.

ये भी पढ़ें: Sawan Vrat 2022: सावन का दूसरा सोमवार है बेहद खास, ऐसे करें पूजन, जानें शुभ मुहूर्त

आज का अशुभ मुहूर्त

दुष्टमुहूर्त- 11:58:58 से 12:54:17 तक रहेगा

कुलिक- 11:58:58 से 12:54:17 तक रहेगा

कंटक- 17:30:52 से 18:26:11 तक रहेगा

राहु काल- 12:45 से 14:25 तक रहेगा

कालवेला/अर्द्धयाम- 06:27:04 से 07:22:23 तक रहेगा

यमघण्ट- 08:17:42 से 09:13:01 तक रहेगा

यमगण्ड- 07:15:29 से 08:59:12 तक रहेगा

गुलिक काल- 14:25 से 16:06 तक रहेगा

ये भी पढ़ें: Sawan Vrat: कुंवारी कन्या के लिए बेहद खास है सावन व्रत, रखने से पहले जान लें ये नियम

आज का सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय- सुबह 6:01 पर होगा

सूर्यास्त- शाम 7:28 पर होगा

चन्द्रोदय- शाम 19:21 पर होगा

चन्द्रास्त- चन्द्रास्त नहीं

चन्द्र राशि- धनु

ये भी पढ़ें: Sawan Month 2022: सावन के महीने में भूलकर भी न करें ये काम, भोलेनाथ हो सकते हैं नाराज

आज का पंचांग

आज की तिथि- आषाढ़ पूर्णिमा पूर्णिमा

आज का करण- विष्टि

आज का नक्षत्र- पूर्वाषाढ़ा

आज का योग- एन्द्र

आज का पक्ष- पूर्णिमा

आज का वार- बुधवार

WATCH LIVE TV

Trending news