Aaj Ka Panchang 13 August 2024: क्या है 13 अगस्त का पांचांग, जानें शुभ मुहूर्त और राहु काल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2380969

Aaj Ka Panchang 13 August 2024: क्या है 13 अगस्त का पांचांग, जानें शुभ मुहूर्त और राहु काल

Panchang 13 August 2024: 13 अगस्त को सावन माह की अष्टमी तिथि मंगलवार का दिन है. आज का शुभ मुहूर्त, राहु काल, योग, नक्षत्र क्या रहने वाला, आइए इसते बारे में जानते हैं. 

 

Aaj Ka Panchang 13 August 2024: क्या है 13 अगस्त का पांचांग, जानें शुभ मुहूर्त और राहु काल

Aaj Ka Panchang 13 August 2024: 13 अगस्त को सावन महीने की अष्टमी तिथि मंगलवार का दिन है.  इस तिथि पर ब्रह्मा नक्षत्र और शुक्ला योग का संयोग रहने वाला है. चंद्रमा वृश्चिक राशि में मौजूद रहेंगे. आइए 13 अगस्त का पंचांग, शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, सूर्यास्त का समय और राहु काल के बारे में जानते हैं. 

आज का पांचांग 13 अगस्त 2024
तिथि- अष्टमी- 09:28 तक
नक्षत्र- स्वाति सुबह 8:33 बजे तक
वार- मंगलवार
योग- ब्रह्मा 16:19 तक, इन्द्र 16:33-04:05 तक
विक्रम संवत, 2081
शक संवत, 1946 
 
सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय- 05:53
सूर्यास्त- 18:58
 
आज का शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त- 11:59 से 12:52 मिनट तक 
राहुकाल- दोपहर 15:41 से 17:20 मिनट तक
 
त्योहार और व्रत
दुर्गाष्टमी व्रत