Aadhar Update: आधार कार्ड को ऑनलाइन तरीके से myAadhaar पोर्टल पर जाकर अपडेट किया जा सकता है. इसके लिए सिर्फ 50 रुपये की चार्ज आपको देनी होती है. इसके बाद आप इसमें कई जानकारियों को अपडेट कर सकते हैं.
Trending Photos
Aadhar Update: आधार कार्ड आज सरकारी से लेकर प्राइवेट कामों के उपयोग हो रहा है. इसलिए लोगों को उसकी जरूरत होती रहती है. शुरू में कम जानकारी के वजह से लोगों के आधार में बहुत सारी गड़बड़ियां हुई हैं. इनके सुधार के लिए लोगों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे वो तरीके जिनसे आप काफी कम समय में अपने आधार को अपडेट कर सकते हैं.
ऐसे करें अपडेट
आधार कार्ड को ऑनलाइन तरीके से myAadhaar पोर्टल पर जाकर अपडेट किया जा सकता है. इसके लिए सिर्फ 50 रुपये की चार्ज आपको देनी होती है. इसके बाद आप इसमें कई जानकारियों को अपडेट कर सकते हैं. आधार को अपडेट करने की भी एक तय सीमा है कि आप उसको कई बार अपडेट कर सकते हैं. पूरे जीवन में नाम को दो बार अपडेट किया जा सकता है. वहीं जन्मतिथि और जेंडर को जीवन में सिर्फ एक बार बदला जा सकता है.
आइए जानते हैं, कैसे आधार को myAadhaar पोर्टल पर अपडेट किया जा सकता है.
.सबसे पहले myaadhaar.uidai.gov.in को किसी भी सर्च इंजन पर सर्च करें.
.उसमें लॉग इन करें और नाम/जेंडर/जन्मतिथि और एड्रेस अपडेट विकल्प चुने.
.उसके बाद अपडेट आधार पर क्लिक करें.
.अब जो अपडेट करना हो उसपे क्लिक करें जैसे कि एड्रेस या अन्य जानकारी उसपे क्लिक करके आधार अपडेट के लिए आगे बढ़े.
.इसके बाद संबंधित जानकारी की स्कैन कॉपी को अपलोड करें और डेमोग्राफिक डाटा की जानकारी को अपलोड करें.
.उसके बाद पेमेंट करें, जिसके बाद आपको एक नंबर मिलेगा.
.इस नंबर को संभालकर रख लें. स्टेट्स चेक करने के काम आएगा.
इतना देना होगा चार्ज
50 रूपये का शुल्क दे कर आप अपने आधार कार्ड में एड्रेस बदलवा या अपडेट करा सकते हैं. पेमेंट के बाद पूरी जानकारी भरे. फिर जांच के बाद आपके आधार में एड्रेस अपडेट कर दिया जाएगा.
इन गलतियों से बचें
आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए आपके पास उससे जुड़े दस्तावेज होने चाहिए. आधार अपडेट करने के दौरान आपके पास नाम और एड्रेस से जुड़े डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी. अगर ये चीजें गलत दे दी या फिर डॉक्यूमेंट में कुछ गलतियां हैं तो आपका आधार कार्ड अपडेट रिजेक्ट हो जाएगा.