Gandhi Jayanti: गांधी के ये 10 विचार बदल देंगे आपका जीवन, मिलेगी जीने की नई राह
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1375689

Gandhi Jayanti: गांधी के ये 10 विचार बदल देंगे आपका जीवन, मिलेगी जीने की नई राह

2 October Mahatma Gandhi Quotes: गांधी जी के उच्च विचारों ने लोगों को नई राह दिखाई है. इनके विचारों की किसी से भी तुलना नहीं की जा सकती है.  

 

 Gandhi Jayanti: गांधी के ये 10 विचार बदल देंगे आपका जीवन, मिलेगी जीने की नई राह

Gandhi Jayanti Motivationl Quotes: राष्ट्र पिता गांधी जी की शख्सियत इतनी महान है कि देश में ही नहीं बल्कि विदेश में लोग इनसे प्रेरणा लेते हैं. इनरे विचारों की तुलना नहीं की जा सकती. इन्होंने अहिंसा के रास्ते पर चलकर जीवन जीने की कला सिखाई है. शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा जिसने इनका नाल नहीं सुनी हो. बच्चे से ही बापू के बारे में किस्से, कहानियां, स्वतंत्रता की लड़ाई के बारे में सुनते पढ़ते आए हैं. इनके विचार जिंदगी जीवन को अलग तरीके से जीना, जीवन को ऐसे नजरिये से देखना सिखाकर गए हैं, जिसके बारे में शायद ही लोग सोचते हों. इनके विचारों को जीवन में अगर अपना लिया जाए तो मन को शांति मिलती है. 

महात्मा गांधी का सिर्फ देश को आजादी दिलाने बल्कि समाज को सुधार का भी काम किया है. उनके इन्हीं योगदानों को याद करने के लिए हर साल 2 अक्टूबर को गांधी जयंति मनाई जाती है. आइए इसी अवसर पर हम उनके विचारों के बारे में बताते हैं जो जीवन में बदलाव कर सकते हैं.

-जीवन को ऐसे जीना चाहिए कि मानों हम कल मरने वाले हों और किसी भी काम को इतना दिल लगाकर सीखों कि हमेशा जीवित रहने वाले हों. 
-जीवन में बदलाव करना है तो उसकी शुरुआत खुद से करें. 
-हमें अपने विचारों पर लगाम लगानी चाहिए क्योंकि मनुष्य जो सोचता है, वह वही बन जाता है. 
-हमें हमेशा अपने काम पर ध्यान देना चाहिए, कभी फल की चिंता नहीं करनी चाहिए.ट 
-जैसे को तैसा तो सुना होगा, इसी को लेकर गांधी जी ने कहा है कि आंख के बदले आंख फोड़ने के पागलपन से पूरा संसार अंधा हो सकता है. 
-हमें दुनिया को बदलने के बारे में न सोचकर को खुद को बदले के बारे में सोचना चाहिए. 
-हमें अपने ऊपर हमेशा विश्वास बनाए रखना चाहिए, ऐसा करने से कोई भी काम करने की क्षमता हासिल कर सकते है. 
-अपने विरोधी का प्यार से सामना करें, जिससे आसानी से काम को जीता जा सके. 
-हम इंसान का महत्व तब तक नहीं समझ सकते हैं जह तक हम उस इंसान को खो नहीं देते.