Petrol-Diesel Price Today: जानिए क्या है आज का रेट, कितना बहेगा जेब से पैसा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1525048

Petrol-Diesel Price Today: जानिए क्या है आज का रेट, कितना बहेगा जेब से पैसा

पेट्रोल डीजल की दामों को रोज तेल कंपनियों के द्वारा जारी किया जाता है. साल 2022 के मई महीने के बाद तेल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

Petrol-Diesel Price Today: जानिए क्या है आज का रेट, कितना बहेगा जेब से पैसा

 नई दिल्लीः Petrol-Diesel Price Today: देश में पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं आया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में उतार-चढाव देखा जा रहा है, लेकिन इसका देश में खुदरा तेल की किमतों पर फिलहाल कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. 22 मई 2022 के बाद से देश में तेल की किमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. तेल कंपनिया रोज देशभर में तेल की दामों को अपडेट करती हैं. 12 जनवरी यानी आज के लिए भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल (Oil Price) के ताजा दाम को जारी कर दिया है. 12 जनवरी को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव हुआ है या नहीं, जानिए यहां. 

OMCs द्वारा नए जारी दाम

साल 2023 में अभीतक तेल के दामों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. पिछले कई महीनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता समेत अलग-अलग शहरों के लिए देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम  जारी कर दिया है. 

 शहर और तेल के दाम
शहर पेट्रोल डीजल

मुंबई           106.31           94.27 
दिल्ली         96.72 89.62
चेन्नई 102.63 94.24
कोलकाता    106.03            92.76
बेंगलुरु         101.94 87.89
लखनऊ 96.57 89.76
नोएडा 96.79             89.96
गुरुग्राम 97.18 90.05
चंडीगढ़ 96.20 84.26
पटना 107.24           94.04
 
 हर सुबह अपडेट होती है दाम
 
देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा हर रोज सुबह 6 बजे  पेट्रोल और डीजल की किमतों को अपडेट किया जाता है. इसके बाद रोज के तेल के दामों में बढ़ोत्तरी यकमी देखने को मिलती है. तेल कंपनियों के रेट के बाद तेल की किमतों में वैट टैक्स (Vat Tax) जोड़ा जाता है. अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग वैट टैक्स होने के वजह से देश के सभी राज्यों में पेट्रोल और डीजल की किमतों में अंतर होता है. वैट टैक्स के अलावा तेल कंपनियों द्वारा जारी रेट में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन इत्यादी जोड़ा जाता है.

ऐसे पता लगाएं आज का रेट

पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भी पता कर सकते हैं.