Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2397711
photoDetails0hindi

Indian Railway: 20,000 में नॉन AC तो 36,000 में AC टिकट लीजिए और 6 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कीजिए

Indian Railway: भारतीय रेलवे ने पश्चिम चंपारण बेतिया को भारत गौरव पर्यटक ट्रेन की रूप में एक बड़ी सौगात दी है. इस ट्रेन के माध्यम से पर्यटक ज्योतिर्लिंग, श्रीडीह द्वारिका और कई तीर्थ स्थानों का एक साथ भ्रमण कर सकेंगे. 

 

सांसद डॉ संजय जायसवाल

1/5
सांसद डॉ संजय जायसवाल

भारत गौरव पर्यटक ट्रेन में यात्रा करने वाले लोग ग्यारह दिन का सफर करेंगे, इस ट्रेन को बेतिया सांसद डॉ संजय जायसवाल ने हरी झंडी दिखा रवाना किया है. ट्रेन में सफर करने वाले तीर्थयात्री 20 हजार में नॉन ऐसी और 36 हजार ऐसी में खर्च कर 6 ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारिका श्रीडीह का दर्शन करेंगे.

 

सुविधा

2/5
सुविधा

भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से सफर करने वाले यात्री महाकालेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर, ओमकालेश्वर, त्रंबकेश्वर, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारकाधीश मंदिर, श्रीडीह साईं मंदिर, शनि महराज मंदिर का दर्शन करेंगे. टिकट राशि में ही पर्यटक को ग्यारह दिन का खाना पीना, होटल में ठहरना, मंदिर में दर्शन करना, बस से आने-जाने की सुविधा मिलेगी है.

बेतियावासियो में खुशी की लहर

3/5
बेतियावासियो में खुशी की लहर

यह ट्रेन महीने में एक बार बेतिया और रक्सौल से खुलेगी. इस ट्रेन की सौगात मिलने के बाद बेतियावासियो में खुशी की लहर है. पर्यटकों ने बताया की भारत गौरव पर्यटक ट्रेन जिला के लिए एक बड़ी सौगात है. 

मेरठ लोकसभा क्षेत्र के लिए सौगात

4/5
मेरठ लोकसभा क्षेत्र के लिए सौगात

बेतिया सांसद डॉ संजय जायसवाल ने बताया की यह ट्रेन मेरे लोकसभा क्षेत्र के लिए सौगात है. भारत सरकार के द्वारा IRCTC के तहत महीने में एक बार ये ट्रेन बेतिया रक्सौल से खुलेगी. बेतिया स्टेशन पर सभी तीर्थ यात्रियों पर रेलवे कर्मचारियों द्वारा फूलों की बारिश की जाएगी. उन्हें तिलक लगाया जाएगा, इसके साथ रुद्राक्ष का माला पहना कर ट्रेन में बैठाया जाएगा.

 

IRCTC सौगात

5/5
IRCTC सौगात

बता दें कि यह ट्रेन IRCTC के तहत सौगात है. रेलवे पहले जाने वाले पर्यटकों का टिकट बुक करेगी, कोच में यात्रियों की संतोषजनक संख्या होने पर कई स्टेशनों से यात्रियों को कलेक्ट करते हुए तीर्थस्थान के लिए प्रस्थान करेगी.