CM नीतीश के अतिमहत्वाकांक्षी योजना ने धरातल पर तोड़ा दम, एक महीने से फूटी पड़ी टंकी, नहीं पहुंचा कोई अधिकारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2439915

CM नीतीश के अतिमहत्वाकांक्षी योजना ने धरातल पर तोड़ा दम, एक महीने से फूटी पड़ी टंकी, नहीं पहुंचा कोई अधिकारी

Bettiah News: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अतिमहत्वाकांक्षी योजना ने धरातल पर दम तोड़ दिया है. ग्रामीणों को पिछले एक महीने से पानी नहीं मिल रहा है.

 

CM नीतीश के अतिमहत्वाकांक्षी योजना ने धरातल पर तोड़ा दम, एक महीने से फूटी पड़ी टंकी, नहीं पहुंचा कोई अधिकारी

Bettiah News: बिहार के बेतिया में नल जल योजना का काफी बुरा हाल है. पीएचडी विभाग के अधिकारी और सीएम नीतीश कुमार को बता दें कि बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में उनके अतिमहत्वकांक्षी योजना ने दम तोड़ दिया है. 

ग्रामीणों को महीनों से नहीं मिल रहा पानी
बेतिया जिला प्रशासन यहां आकर देख लें की उनके लापरवाही का क्या आलम है. ये मामला बेतिया के मझौलिया के बखरिया पंचायत के वार्ड नंबर 14 का है. यंहा की फूटी टंकी अधिकारियों का राह देख रही है. यहां के ग्रामीणों को महीनों से नल जल योजना से पानी नहीं मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: Jitiya Vrat 2024: महिलाएं क्यों रखती हैं जीवित्पुत्रिका व्रत? जानें यहां पूजा विधि, व्रत महत्व और पारण का समय

हालात देखने नहीं आया कोई अधिकारी
कारण यह है कि पानी की टंकी ब्लास्ट हो गया है. पूरी तरह से फुट चुका है. लोहे के स्ट्रेक्चर कई हिस्सों में फुट कर बिखरा पड़ा है, लेकिन इसे बदलने और यहां के हालात को देखने आज तक कोई अधिकारी नहीं आया है.

पीएचडी विभाग के पदाधिकारियों को पत्राचार
मुखिया, उपमुखिया ने ग्रामीणों के दस्तखत के साथ दिनांक 31/08/24 को पीएचडी विभाग के पदाधिकारियों को पत्राचार किया है. जिसमें उन्होंने अपनी समस्या को बताते हुए लिखा है कि पानी की टंकी फूट गई है. ग्रामीणों को शुद्ध पानी नसीब नहीं हो रहा है, फूटी टंकी को बदलने की कृपा की जाए, लेकिन इस पत्राचार के बाद भी अधिकारियों ने अभी तक फूटी टंकी को नहीं बदला है.

जनप्रतिनिधि भी नहीं आते अब 
ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा है. ग्रामीण राशिद साहेब, आलम विंदेशवरी पांडे का कहना है कि आवेदन पर आवेदन किया जा रहा है. पर कोई अधिकारी इसे देखने तक नहीं आया है. अब जनप्रतिनिधि भी नहीं आ रहे हैं. एक महीने से लोगों को पानी नहीं मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: Swapna Shastra: सपने में खुद को उड़ते हुए देखना किस्मत चमकने का संकेत या फिर किसी बड़ी मुसीबत का इशारा? जानिए यहां

योजना को अधिकारियों ने लगाया पलीता
मुख्यमंत्री के नल जल योजना का ये जमीनी हकीकत है. नल जल योजना धरातल पर दम तोड़ चूका है. सीएम नीतीश कुमार के अतिमहत्वाकांक्षी योजना को उनके ही अधिकारियों ने पलीता लगा दिया है. लाखों-करोड़ो खर्च कर हर गांव में सरकार ने ग्रामीणों को शुद्ध पेय जल के लिए नल जल योजना को धरातल पर उतारा, लेकिन वह योजना अब भ्रष्टाचार की भेट चढ़ चुका है. 

इनपुट - धनंजय द्विवेदी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news