Tanti-Tatwa Protest For Reservation: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में आरक्षण की मांग को लेकर महात्मा गांधी की कर्मभूमि भितिहरवा आश्रम से तांती-ततवा समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
Trending Photos
Bettiah Tanti-Tatwa Protest: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया से खबर सामने आई है. जहां तांती-ततवा समाज के लोगों ने आरक्षण के लिए धरना दिया है. महात्मा गांधी की कर्मभूमि भितिहरवा आश्रम से आरक्षण का हुंकार भरा गया है. राज्य के कोने-कोने से इस समाज के लोग आश्रम पहुंच आरक्षण की आंदोलन की शुरुआत किये हैं. आरक्षण वक्ताओं ने बैनर पर लिखा है "हांको रथ हम पान हैं" पान समाज के लिए जीवन मरण का प्रश्न है.
बिहार पश्चिमी चंपारण से आखिरकार "हांको रथ हम पान हैं" एक पान आंदोलन की बिगुल फूंक दी गई है. आजादी के बाद से अब तक अपने अस्तित्व को तलाशता तांती-ततवा समाज से नीतीश सरकार ने आरक्षण छीनकर हाशिए यानी किनारे पर डाल दिया है.
अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई.आई. पी गुप्ता ने कहा कि यह आंदोलन पान समाज के लिए अग्निपथ पर चलने वाला एक तपस्या है. गुप्ता ने कहा है कि इस आंदोलन रथ का सारथी आई पी गुप्ता होंगे जबकि अर्जुन की भूमिका में बिहार के समस्त तांती, ततवा पान होगा.
ये भी पढ़ें: बेतिया में ज़ी मीडिया की खबर का बड़ा असर, अवैध वसूली कर फरार प्रधान शिक्षक निलंबित
आज 6 अक्टूबर 2024 को बापू की कर्मभूमि भितिहरवा पश्चिमी चंपारण गांधी आश्रम से "हांको रथ हम पान हैं" एक पान आंदोलन का शंखनाद पूरे बिहार के गली-गली में गूंजेगा और 09 क्लस्टर जिलों में 9 रैलियों का आयोजन करता हुआ 23 मार्च 2025 को गांधी मैदान पटना में विशाल जनसभा आयोजित करेगा.
रैलियों का विवरण :-
इनपुट - धनंजय द्विवेदी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!