India's First Bus Service: पहली ट्रेन कब चली थी, सब जानते हैं पर क्या आपको पता है देश में पहली बस कब चली थी?
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Dec 05, 2024
First Bus Service
भारत में पहली मोटर बस सर्विस 15 जुलाई, 1926 को मुंबई में शुरू हुई थी. यही वो दिन था, जब मुंबई के लोगों ने पहली बार किसी बस को चलते देखा था.
BEST Bus
भारत की यह पहली बस सेवा थी. यह बस अफगान चर्च से क्रॉफोर्ड मार्केट तक चली थी और इसको चलाया था बॉम्बे इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट यानी बेस्ट ने.
North Mumbai
इस बस सेवा के लिए किराया तब 4 आना यानी 25 पैसे था. बाद में बेस्ट ने 1934 में मुंबई के उत्तरी हिस्से में भी सेवा विस्तार किया.
BEST Bus Servicde
बेस्ट ने बस सेवा शुरू की तो मुंबई के लोगों ने बहुत गर्मजोशी दिखाई थी. पहले साल में बेस्ट की बस सेवा ने 6 लाख लोगों को सफर कराया था.
Horse Bus
बॉम्बे में बस सेवा शुरू होने से पहले घोड़ा बस सेवा शुरू हुई थी. इस बस को 3 घोड़े मिलकर खींचते थे और यह धर्मतल्ला से बैरकपुर तक जाती थी.
Double Daker Bus
1937 में मुंबई में पहली बार डबल डेकर बस शुरू की गई थी. हालांकि देश की पहली लिमिटेड बस सेवा 1940 में कोलाबा और माहिम के बीच शुरू हुई थी.
Lucknow To Barabanki
1905 में वाष्पचालित बस सेवा विजयवाडा से मछलीपट्टनम के बीच शुरू हुई थी. 15 मई, 1947 में लखनऊ से बाराबंकी रूट पर यात्री सड़क परिवहन सेवा शुरू हुई थी.