Sita Mata Shraap: बिहार की इस नदी को माता सीता ने दिया था भयानक श्राप, आज तक नहीं मिली मुक्ति

Nishant Bharti
Jan 03, 2025

बिहार में नदी

बिहार में ऐसे तो कई सारी नदियां बहती हैं, लेकिन राज्य में एक नदी ऐसा भी है जिसमें कभी भी पूरा पानी नहीं भरता है.

सीता माता का श्राप

ऐक समय था जब इस नदी में लबालब पानी रहती थी लेकिन एक दिन एक ऐसी घटना होती जिससे इस नदी को श्राप मिल जाता है और इससे पानी गायब हो जोता है.

फल्गु नदी

हम बात कर रहे है बिहार के गया में बहने वाली फल्गु नदी के बारे में.

पिंडदान

फल्गु नदी को इतना पवित्र माना जाता है कि यहां पिंडदान करने से लोगों को मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है.

नदी का पानी

लेकिन इस नदी में कभी भी लबालब नहीं भरती है.

रामायाण काल

फल्गु नदी का जिक्र रामायाण काल में भी देखने को मिलता है.

सीता माता

रामायण में सीता माता ने फल्गु नदी को श्राप दिया था.

फल्गु नदी का श्राप

पुराण में कहा गया है कि सीता माता के श्राप के कारण ही फल्गु नदी का पानी खत्म हो गया.

फल्गु तट

दरअसल भगवान श्रीराम की अनुपस्थिति में सीता माता ने उनके पिता दशरथ को फल्गु तट पर पिंडदान किया था.

सीता माता से सबूत

जब राम जी लौटे तो सीता माता ने उन्हें पिंडदान की कहानी बताई, जिसपर भगवान राम को विश्वास नहीं हुआ और उनसे सबूत मांगा.

सूखा रहने का श्राप

सीता माता ने जब फल्गु नदी को गवाही देने के लिए कहा तो फल्गु नदी झूठ दिया. जिससे नाराज होकर सीता माता ने फल्गु नदी को सूखा रहने का श्राप दे दिया.

VIEW ALL

Read Next Story