'इन लोगों से पूछिए कितना पैसा दिया', पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने सास से पूछ लिया सवाल

Shailendra
Jan 07, 2025

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की मां ने ज्योति सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है.

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह पर सास ने आरोप लगाया कि वह पैसे लेने आई थी.

पवन सिंह की मां प्रतिमा सिंह ने एक यूट्यूबर के सवाल के जवाब में ये बात कही.

ज्योति सिंह की सास ने कहा कि वह पैसे लेने आई थी और लेकर चली गई.

पवन सिंह की मां के इस दावे पर ज्योति सिंह ने भी पूछ सवाल पूछ लिया.

ज्योति सिंह अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाया और लिखा कर पूछा.

'इन लोगों ने मुझे कितना पैसा दिया, ये पूछा जाए.'

'इनसे पूरा डिटेल मांगा जाए उस पैसे का.'

'मेरा अफेयर नहीं था पवन सिंह के साथ, मैं बकायदा बीवी हूं.'

VIEW ALL

Read Next Story