बिहार के इस जिले में तीन-तीन टापू

Shubham Raj
Jan 07, 2025

किसे कहते हैं टापू?

जमीन का वह भाग जिसके चारों तरफ पानी ही पानी हो उसे टापू कहते हैं.

बिहार में टापू

आपको यह जानकर हैरानी नहीं होनी चाहिए कि बिहार के एक जिले में तीन-तीन टापू है.

किस जिले में टापू?

बिहार का हर जिले की अपनी पहचान है. ऐसे ही भागलपुर जिला भी कई मायनों में खास है. जिनमें एक वजह टापू भी है.

कहां है भागलपुर?

बिहार के दक्षिणी क्षेत्र में गंगा नदी के दक्षिणी तट पर बसा भागलपुर एक खूबसूरत शहर है. यह बिहार के सबसे पुराने जिलों में से एक है.

भागलपुर में कहां है टापू?

भागलपुर जिले के कहलगांव में गंगा नदी के बीच तीन पहाड़ी टापू हैं.

टापू पर मंदिर

तीनों पहाड़ी टापू पर मंदिर बने हुए हैं और यहां हरियाली भी है.

देश-विदेश से पर्यटक

कहलगांव गंगा नदी के बीचों-बीच स्थित इन टापुओं पर देश-विदेश से पर्यटक आते हैं.

नदी के बीच

बता दें कि तीनों टापू गंगा नदी के बीचों-बीच हैं. जिसके चारों ओर पानी ही पानी है.

टापू पर हरियाली

कहलगांव में गंगा नदी के बीचों-बीच तीनों खूबसूरत पहाड़ी टापू पर हरियाली भी दिखती है. जो पर्यटकों को आकर्षित करती है.

VIEW ALL

Read Next Story