Shaving Tips: हफ्ते में कितनी बार शेविंग करना सही? जानें यहां
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jan 19, 2025
दाढ़ी
बहुत लोगों को लंबी दाढ़ी रखना पसंद होता है, तो कईयों को अपने चेहरे पर छोटी दाढ़ी पसंद होती है या वो क्लीन शेव रखना पसंद करते हैं.
क्लीन शेव
क्लीन शेव रखने के लिए उन्हें हफ्ते में कई बार दाढ़ी बनाने की जरूरत होती है.
शेविंग नियम
क्या आपको पता हैं हफ्ते में कितनी बार शेविंग करनी चाहिए? चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
हफ्ते में शेविंग
वैसे हफ्ते में कितनी बार शेविंग करनी चाहिए इसको लेकर कोई खास नियम या मेडिकल साइंस नहीं है.
शेविंग
आप अपनी दाढ़ी की ग्रोथ और त्वचा के हिसाब से जितनी बार चाहे शेविंग कर सकते हैं.
डर्मेटोलॉजिस्ट
हालांकि, कई डर्मेटोलॉजिस्ट का कहना है कि हफ्ते में कम से कम एक बार दाढ़ी जरूर से बनाना चाहिए.
महीने में
इसके अलावा अगर महीने की बात करें, तो आप महीने में 4 से 5 बार दाढ़ी बना सकते हैं.
डेली शेविंग
कहा जाता है कि जो लोग डेली अपनी त्वचा पर रेजर का इस्तेमाल करते हैं, उनके स्किन की एक परत हट जाती है, जिसे हील होने में टाइम लगता है.
स्किन समस्या
ऐसे में अगर आप प्रतिदिन चेहरे पर रेजर का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके चेहरे पर स्किन समस्या उत्पन्न हो सकती है.
त्वचा संबंधित समस्या
जिन लोगों अपने चेहरे पर लंबी दाढ़ी रखना पसंद होता है, उन्हें अपनी दाढ़ी की सफाई अच्छे से करनी चाहिए, नहीं तो त्वचा संबंधित समस्या जैसे- रैशेज और पिंपल हो सकती है.
Disclaimer
यहां प्रस्तुत की गई जानकारी सामान्य और आपके मदद हेतु हैं. Zee न्युज इसकी पुष्टि नहीं करता है.