नई हिरोइन संग पवन सिंह का रोमांस चालू! उतर दिया 'सड़िया के पिन'

Shailendra
Jan 23, 2025

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का एक नया भोजपरी गाना रिलीज हुआ है.

पवन सिंह का जो नया गाना रिलीज हुआ है, उसका टाइटल है साड़िया के पिन.

साड़िया के पिन म्यूजिक वीडियो बहुत ही शानदार है और लाजवाब है.

भोजपुरी म्यूजिक वीडियो साड़िया के पिन में पवन सिंह नई एक्ट्रेस नजर आ रही हैं.

पवन सिंह के साथ वीडियो सॉन्ग में एक्ट्रेस इशानी घोष नजर आ रही हैं.

दोनों स्टार की जोड़ी बहुत ही खूबसूरत लग रही है. फैन्स को काफी पसंद आ रहा है.

साड़िया के पिन गाने को पवन सिंह और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है.

इस गाने का लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है.

साड़िया के पिन म्यूजिक वीडियो वेस्ट भोजपुरी यूट्यब चैनल पर 23 जनवरी, 2025 को अपलोड किया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story