ससुराल में आनंद मोहन का कुछ तरह हुई 'खातिरदारी', जीजा जी खुशी और दुखी दोनों हो गए!

Shailendra
Jan 20, 2025

आनंद मोहन एक दिन अपने ससुराल पहुंचे. जब वह ससुराल पहुंचे तो बहुत स्वागत हुआ.

आनंद मोहन अपना स्वागत देखकर खुश हो गए. इतना खुश हुए कि वहीं रात रुक गए.

आनंद मोहन के सेवा में उनकी सरहज लग हुई थीं. उनकी खूब सेवा हो रही थी.

इस दौरान दोनों सरहज अपने-अपने हिसाब से खाना-पीने का इंतजाम करती हैं.

जब एक कुछ खाने को लेकर आती तो दूसरी भी लेकर आती और आनंद मोहन को खिलातीं.

ससुराल में अपनी खातिदारी देखकर आनंद मोहन खूब प्रसन्न होते हैं.

अपनी खातिदारी से आनंद मोहन परेशान हो जाते हैं, क्योंकि दोनों सरहज आपस में लड़ने लगती हैं.

इस बीच आनंद मोहन की पिटाई हो जाती है. दोनों आपस में झगड़ा करती हैं और बीच में आनंद मोहन पड़ जाते हैं.

बता दें कि यह कॉमोडी वीडियो आनंद मोहन का है, जो बहुत ही शानदार है.

आप इस कॉमेडी वीडियो को आनंद मोहन ओल्ड इन गोल्ड के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story