New Born Baby Name On Maa Durga: नवरात्रि में अपनी नन्ही परी को दें मां दुर्गा के ये नाम, बदल जाएगी किस्मत
Nishant Bharti
Oct 10, 2023
अद्रिजा
आपकी बेटी का नाम आप अद्रिजा भी रख सकते हैं. बता दें कि मां दुर्गा और देवी पार्वती को अद्रिजा के नाम से भी जाना जाता है.
देवेशी
मां दुर्गा को देवेशी के नाम से भी जाना जाता है. आपकी बेटी के लिए देवेशी नाम अच्छा विकल्प रहेगा.
एकांक्षा
मां दुर्गा के एकांक्षा नाम का मतलब ‘जिसे बांटा न जा सके’ होता है. आपकी नन्ही परी के लिए बिलकुल परफेक्ट है.
वामिका
विराट कोहली और अनुष्कां शर्मा की तरह अपने बेटी का नाम वामिका रख सकते हैं. ये मां दुर्गा के कई नामों में से एक है.
सात्विकका
सात्विका का अर्थ होता है शुद्ध और प्राकृतिक. अपनी बेटी को आप सात्विका नाम दे सकते हैं.
मानस्विनी
मानस्विननी नाम का मतलब चंद्रमा की मां और शांत दिमाग वाली होता है. मां दुर्गा का यह नाम बहुत ही यूनीक है.
प्रकृति
भगवद गीता के अनुसार, देवी दुर्गा का दूसरा रूप प्रकृति है. ऐसा कहा गया है कि पूरे ब्रह्मांड का निर्माण पुरुष (शिव) और प्रकृति (पार्वती) के मिलन से हुआ है.
धृति
धृति नाम का मतलब खुश, उत्साेह और साहसी होता है. इसे संस्कृत भाषा से लिया गया है.
स्तुति
ये भारत का एक लोकप्रिय नाम है. जिसका अर्थ होता है पूजा. इसका उपयोग देवी दुर्गा को संदर्भित करने में भी होता है.