Axis Bank ने लॉन्चए किया बिना नंबर का क्रेडिट कार्ड, जानें इस्तेमाल करने कितना मिलेगा कैशबैक

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 10, 2023

Axis Bank Credit Card

एक्सिस बैंक ने भारत का पहला नंबरलेस क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है.

Fibe Axis Bank Credit Card

यह एक ऐसा कार्ड है जो बिना किसी नंबर के है और देश में अपनी तरह का यह पहला कार्ड है.

Credit Card Without Number

नंबरलेस क्रेडिट कार्ड में ना तो कोई कार्ड नंबर मिलेगा, ना ही इश पर कोई एक्सपायरी डेट होगी

Credjt Card CVV

वहीं इस कार्ड के प्लास्टिक पर कोई सीवीवी भी नंबर होगा. ये कार्ड और कार्ड मालिक की पहचान को उजागर नहीं करता है.

Numberless Credit Card

कार्ड पर किसी भी तरह का नंबर ना होने के चलते ग्राहक को संपूर्ण सुरक्षा और प्राइवेसी के बेनेफिट मिलते हैं.

Credit Card Uses

सभी तरह के रेस्टोरेंटस के ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऑर्डर पर इस कार्ड का इस्तेमाल करने पर 3 फीसदी का कैशबैक मिलता है.

Axis Bank Card

इसके अलावा ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म पर भी इसके इस्तेमाल पर 3 फीसदी का कैशबैक मिलता है.

Axis Bank Credit Card

वहीं कस्टमर्स को सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रांजेक्शन्स पर 1 प्रतिशत का कैशबैक मिलता है.

Axis Bank

कस्टमर्स फाइब एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड डिटेल्स को इसके ऐप पर इसे आसानी से एक्सेस कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story