Virat Kohli vs Navin Ul Haq: विराट कोहली और नवीन उल हक आमने-सामने, क्या विश्व कप में निकलेगा आईपीएल का टशन?

Oct 10, 2023

ICC World Cup 2023

विश्व कप 2023 में 11 अक्टूबर को भारत-अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होगी.

World Cup 2023

इस मैच में दोनों देशों के अलावा एक और टक्कर देखने को मिलेगी.

IND vs AFG

विराट कोहली और अफगानिस्तान के पेसर नवीन उल हक इस मैच में काफी दिनों आमने-सामने होंगे.

Navin vs Kohli

बता दें कि आईपीएल 2023 में दोनों खिलाड़ियों के बीच बड़ा विवाद हो गया था. ऐसे में सबकी नजर इस टक्कर पर होगी.

Virat Kohli

कोहली और नवीन उल हक के बीच विवाद लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच में हुई थी.

Kohli Navin Fight

केएल राहुल उस मैच में लखनऊ टीम के कप्तान थे और अब वो नवीन के खिलाफ मैच में उतरेंगे.

Virat Kohli World Cup

फैंस का कहना है कि कोहली के घर यानी दिल्ली में नवीन उल हक का बुरा हाल होने वाला है.

Kohli Vs Navin

नवीन उल हक जब कोहली के सामने गेंदबाजी के लिए आएंगे, वह दृश्य देखने लायक होगा.

Navin Ul Haq

बता दें कि नवीन उल हक ने हाल ही में कि विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story