मंत्री जी खरीद ले गए 100 रुपए में 'लैला-मजनू', आखिर बिहार में कहां बिक रहा?

Shailendra
Nov 21, 2024

बिहार के सोनपुर मेले में 50 रुपए में लैला और 50 रुपए में मजनू बेचे जा रहे हैं.

सोनपुर मेले में 100 रुपए में मिल रहे लैला-मजनू आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

सोनापुर कृषि प्रदर्शनी मेला है, जहां 100 रुपए में लैला मजनू के पौधे मिल रहे है.

हालांकि, यहां पर सबसे कीमती पौधा ऑस्ट्रेलियन बांस है.

बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडे ने मेले का उद्घाटन किया.

मंत्री जी ने भी लैला-मजनू के पौधे खरीद लिया.

रामदेव चौरसिया ने कहा कि यह पौधा बहुत ही आकर्षक है.

नव दंपति और प्रेमी-प्रेमिका इसे खरीदकर एक दूसरे को गिफ्ट में देते है: रामदेव चौरसिया

लैला-मजनू पौधे के पत्ते एक तरफ हरे और दूसरी तरफ लाल होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story