Woman's Secret: महिलाओं के कुछ गुप्त राज जानकर आप हो जाएंगे हैरान
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 21, 2024
Understatement of Age
घंटों मेकअप करने के बाद भी सभी महिलाएं आम तौर पर यही कहती हैं कि जल्दी जलदी में कुछ कर ही नहीं पाई. कभी कभी बच्चों की उम्र भी घटाकर बताती हैं.
To Be Hungry
घर में अगर खाना कम पड़ जाए तो महिलाएं अकसर कहती हैं कि मुझे भूख नहीं है और खाने का मन नहीं कर रहा है. मतलब घर के बाकी लोगों के लिए वह भूख बर्दाश्त कर लेती हैं.
Motherhood feeling
किसी व्यक्ति को तकलीफ में देखकर महिलाएं जल्दी भावुक हो जाती हैं और विशेष ध्यान देने लगती हैं, जिसे लोग प्यार समझ बैठते हैं. दरअसल, महिलाओं में मातृत्व भावना प्रबल होने के कारण ऐसा होता है.
No complaints from in-laws
ससुराल में कितनी ही तकलीफें क्यों न हों, महिलाएं मायके वालों को बताती हैं कि मैं ठीक हूं और आपलोग चिंता न करें. इस तरह महिलाएं अपनी तकलीफ भी राज रखती हैं.
Complimenting your husband
पति चाहे कितना ही कमीना हो, निकम्मा हो, रिश्तेदारों के सामने महिलाएं हमेशा उसकी तारीफ के पुल बांधती हैं. इस तरह महिलाएं पति की गलतियों को भी राज ही रखती हैं.
Renunciation of Desires
परिवार की खुशी के लिए महिलाएं अपनी इच्छाओं का त्याग कर देती हैं. इस तरह उनकी इच्छाओं के बारे में किसी को पता ही चल पाता.
Stale Roti-Vegetables
रात की बासी रोटी, सब्जी खाते आप अपने घर में मां या बहन को देखे होंगे. महिलाएं यह कहकर बासी चीजें खा लेती हैं कि मुझे पसंद हैं.
Age of Woman
आमतौर पर महिलाएं एक उम्र के तक अपनी आयु बताती हैं और उसके बाद वहीं आयु कई साल तक बताती हैं. इस तरह महिलाओं की उम्र भी राज ही रह जाती है.
Anniversary
महिलाएं विवाह की 10वीं एनिवर्सरी के बाद आगे गिनती नहीं करतीं जब तक कि सिल्वर जुबली न आ जाए.