GK Quiz: कमिश्नर से लेकर पंचायत सचिव तक, बिहार का पूरा सरकारी स्ट्रक्चर जान लीजिए

GK Quiz

बिहार की 6 लोकसभा सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई हैं.

GK Quiz

राज्यसभा सदस्यों की संख्या बिहार में 16 है. जनसंख्या के आधार पर ये सीटें बढ़ाई जाती हैं.

GK Quiz

बिहार में लोकसभा सीटों की संख्या 40 है. अभी इन सभी 40 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं.

GK Quiz

राज्य में राजस्व ग्रामों की संख्या 45,103 है. राजस्व ग्राम से मतलब जहां से सरकार को आमदनी मिलती है.

GK Quiz

बिहार में पुलिस थानों की संख्या अभी 853 है. इन थानों में थानेदार सबसे बड़े अधिकारी होते हैं.

GK Quiz

राज्य में पंचायतों की संख्या 8406 है. पंचायतों में पंचायत सचिव जिनको ग्राम विकास अधिकारी भी कहते हैं, सरकारी नुमाइंदे के रूप में काम करते हैं.

GK Quiz

वहीं प्रखंडों की संख्या 534 है, जहां ब्लॉक डेवलपमेंट अफसर यानी बीडीओ बड़े अफसर के रूप में काम करते हैं.

GK Quiz

बिहार में अनुमंडलों यानी सब डिविजनों की संख्या 101 है. अनुमंडलों में उपजिलाधिकारी बैठते हैं.

GK Quiz

बिहार में जिलों की संख्या 38 है. सबसे बड़ा जिला पश्चिमी चंपारण है तो सबसे छोटा जिला शिवहर है.

GK Quiz

बिहार में 9 कमिश्नरी या प्रमंडल हैं: पूर्णिया, मगध, मुंगेर, तिरहुत, पटना, भागलपुर, सारण, दरभंगा और कोशी.

VIEW ALL

Read Next Story