लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को कितना जानते हैं आप, जो राजीव प्रताप रूडी को दे रही टक्कर

Rohini Acharya

रोहिणी आचार्य 2 बेटों की मां हैं. वह अकसर अपने परिवार के साथ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

Rohini Acharya

बताया जाता है कि रोहिणी आचार्या की शादी के समय कुछ विवाद भी हुआ था. कहा जाता है कि तब लालू यादव के सालों ने बारातियों के लिए शो रूम से जबरन गाड़ियां और सोफे उठवा लिए थे. ऐसा आरोप लालू यादव के सालों पर लगता है.

Rohini Acharya

रोहिणी आचार्य अपने पति के साथ सिंगपुर में रहती हैं. सिंगापुर में उनकी पूरी फैमिली रहती है.

Rohini Acharya

बताया जाता है कि रोहिणी आचार्य के पिता लालू यादव और ससुर राय रणविजय सिंह कॉलेज फ्रेंड थे. रोहिणी के ससुर रिटायर्ड इनकम टैक्स ऑफिसर थे.

Rohini Acharya

समरेश सिंह के साथ लालू प्रसाद यादव की बेटी आचार्य रोहणी की शादी हुई है. सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं समरेश सिंह.

Rohini Acharya

आचार्य रोहणी की शादी साल 2002 में हुई थी. लालू प्रसाद यादव के बेहद करीब मानी जाती हैं.

Rohini Acharya

रोहिणी आचार्या ने एमबीबीएस की पढ़ाई की है. उनकी पढ़ाई के दौरान ही शादी हो गई थी.

Rohini Acharya

आचार्य रोहणी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. एक बार तो रोहणी के ट्वीट ने नीतीश कुमार तक असहज कर दिया था.

Rohini Acharya

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की कुल 9 संतानें हैं. राजद सुप्रमो लालू यादव की दूसरी सबसे बड़ी बेटी हैं आचार्य रोहणी.