जमुई से राजद कैंडिडेट अर्चना रविदास को कितना जानते हैं आप?

Archana Ravidas

अर्चना रविदास के पति मुकेश यादव आरजेडी के नेता हैं. वह पार्टी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि, मुकेश यादव को जीत नहीं मिली थी.

Archana Ravidas

अर्चना रविदास की पहचान अब सियासी पर्सन के तौर हो रही है. वह एक महागठबंधन की कैंडिडेट हैं.

Archana Ravidas

वह ग्रेजुएशन करने के लिए बाहर गईं थीं. अर्चनी की शादी जब मुकेश यादव से शादी हुई उसके बाद ससुराल मुंगेर हो गई है.

Archana Ravidas

अर्चना रविदास का जन्म जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड के हरला गांव में हुआ है. उनकी स्कूलिंग लोकल लेवल पर हुई है.

Archana Ravidas

चुनावी मौसम में राजद कैंडिडेट अर्चना रविदास के कुछ रील्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिनमें वह अलग-अलग गानों पर परफॉर्म करते दिख रही हैं.

Archana Ravidas

हालांकि, अर्चना रविदास के बारे में लोगों को कम ही जानकारी है. अर्चना रविदास की सबसे बड़ी पहचान उनके पति मुकेश यादव हैं.

Archana Ravidas

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान खुद से जीते थे, जमुई से अर्चना रविदास और अरुण भारती का सियासी की पारी शुरुआत भी होने जा रही है.

Archana Ravidas

राजद की अर्चना रविदास का चुनावी मुकाबला जमुई लोकसभा सीट पर (LJPR) चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती से है