Patna Marine Drive: मरीन ड्राइव पर गीत संगीत एवं लजीज खाने के साथ करें नए साल का स्वागत

Nishant Bharti
Dec 27, 2024

पटना में नया साल

बिहार की राजधानी पटना में नए साल पर शाम काफी सुहानी होने वाली है.

पटना पिकनिक स्पॉट

नए साल को ध्यान में रखते हुए 93 नंबर गंगा घाट को पिकनिक स्पॉट के रूप में सजाया जा रहा है.

सांझा उत्सव

पटना नगर निगम की तरफ से नये साल पर पहली बार सांझा उत्सव मेले का आयोजन किया है.

दीघा जेपी सेतु

दीघा जेपी सेतु घाट पर 31 दिसंबर तक सांझा उत्सव आयोजित किया जा रहा है.

गंगा किनारे गुलाबी ठंड

पटना के लोग नए साल का स्वागत गंगा किनारे गुलाबी ठंड के बीच गीत संगीत के साथ लजीज व्यंजनों से करने वाले हैं.

गंगा किनारे पिकनिक

इस मेले में शहरवासियों को गीत संगीत, नृत्य, कला, और स्वादिष्ट व्यंजन के साथ गंगा किनारे पिकनिक का शानदार अनुभव मिलेगा.

ओपन स्टेज

पटना नगर निगम द्वारा शहर के कलाकारों के लिए ओपन स्टेज की भी व्यवस्था की गई है.

नि:शुल्क

नगर निगम की तरफ से यह व्यवस्था पूरी तरह नि:शुल्क रखा गया है.

फ्री में ले सकते हैं भाग

इसके लिए किसी को भी न तो कोई राशि दी जाएगी ना ही उनसे कोई राशि ली जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story