Winter Tips: ठंड में ऐसे सुखाएं कपड़ें, बिना धूप के मिनटों में सुखेंगे वस्त्र, बस आजमाएं ये ट्रिक

Kajol Gupta
Dec 27, 2024

धुले हुए कपड़े

सर्दियां आते ही बहुत सारी परेशानियां शुरू हो जाती है. लेकिन इन सब में सबसे बड़ी परेशानी धुले हुए कपड़ों को सुखाना है.

कपड़े सुखाना मुश्किल

सर्दियों में धूप निकलना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में लोगों को कपड़े सुखाने में काफी परेशानी होती है.

बेस्ट ट्रिक

ऐसे में आज हम आपके लिए बेस्ट ट्रिक लेकर आए है. जिसकी सहायता से आपके कपड़े बिना धूप के मिनटों में ही सूख जाएंगे.

हीटर

ठंड में कपड़े सुखाने के लिए आप हीटर का इस्तेमाल करें. ऐसा करने से कपड़े जल्दी सूख जाते है. हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि कपड़े ज्यादा हीटर के पास न लें जाएं.

हेयर ड्रायर

यदि आपके पास हेयर ड्रायर है तो आप अपने कपड़ों को सुखाने के लिए उसका भी प्रयोग कर सकते है.

अच्छे से निचोड़ लें

ध्यान रहे कि आप अपने कपड़ों को धोने के बाद अच्छे से निचोड़ लें और उनमें से अधिक पानी निकाल दें ताकि आपके कपड़े जल्दी सूख जाएं.

टॉवल में लपेटकर भी निचोड़ें

इसी के साथ-साथ आप अपने गीले कपड़ों को टॉवल में लपेटकर भी निचोड़ सकते है. ऐसा करने से टॉवल आपके गीले कपड़ों का पानी सोख लेगा और कपड़े जल्दी सूख जाएंगे.

हवादार जगह

वहीं ध्यान रहे कि आप अपने गीले कपड़ों को किसी हवादार जगह पर डालें और आपके कपड़ों को हवा लगे और जल्दी सूख जाएं.

प्रेस

यदि आप अपने किसी कपड़े को जल्दी में सुखाना चाहते है तो आप उसे अच्छे से निचोड़ कर और थोड़ी देर हवा लगाने के बाद प्रेस से भी सुखा सकते है.

VIEW ALL

Read Next Story