Emergency Alert! सरकार लोगों के फोन पर क्यों भेज रही इमरजेंसी अलर्ट, जानें वजह

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 10, 2023

Emergency Alert

आज (10 अक्टूबर) को एक बार फिर से अचानक लोगों के मोबाइल फोन पर Emergency Alert आए.

Phone alert

फोन का अचानक तेज आवाज के साथ बजना और इमरजेंसी अलर्ट आपको एक पल के लिए डरा सकता है.

Test alert

हालांकि, डरने की कोई बात नहीं है, क्योंकि यह अलर्ट पूरे भारत में जारी किया गया है.

Telecom ministry

ये टेस्ट अलर्ट भारत सरकार के दूरसंचार विभाग की ओर से सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा जा रहा है.

Cell Broadcast Alert System

सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम के लिए सरकार ने सभी टेलीकॉम कंपनियों के साथ कोलेबोरेशन किया है.

Emergency communication

सरकार के अनुसार, ये टेस्टिंग किसी भी इमरजेंसी कम्युनिकेशन के लिए की गई है.

Emergency Alert Message

इसके जरिए भविष्य में आने वाले आपातकाल के समय लोगों को सतर्क किया जा सकेगा.

Emergency Alert On Mobile

बता दें, यह पहली बार नहीं है, जब इस तरह का अलर्ट एक साथ सभी फोन में भेजा गया है.

Testing alert

इससे पहले मोबाइल यूजर्स को 20 जुलाई, 17 अगस्त और 15 सितंबर को भी इसी तरह का टेस्टिंग अलर्ट भेजा गया था.

VIEW ALL

Read Next Story