Arbi Kya Hai: अरबी फल है या सब्जी, क्या है इसका छठ पर्व से कनेक्शन?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 13, 2023

स्किन पर एलर्जी

दरअसल, छीलने या काटने के दौरान अक्सर स्किन पर एलर्जी होने लगती है. इस वजह से लोग इसे बहुत कम बनाते हैं.

अरबी की सब्जी

हालांकि, अरबी की सब्जी बनाना इतना आसान नहीं है. क्योंकि इसे काटने में लोगों को बहुत दिक्कत होती है.

सूखी सब्जी

कई लोग अरबी को सूखी सब्जी के रूप में खाते हैं, तो कुछ लोग मसालेदार, रसदार बना कर खाते हैं.

स्वादिष्ट

बता दें कि अरबी एक बड़ी ही बेहतरीन सब्जी है. खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती है.

घुइयां

अरबी को कई लोग घुइयां के नाम से भी जानते हैं.

छठ पर्व

हालांकि, छठ पर्व पर इसे फल के रूप में चढ़ाया जाता है.

सब्जी

वैसे तो लोग इसे सब्जी के रूप में इस्तेमाल करते हैं.

पावन पर्व

अरबी को छठ के पावन पर्व पर चढ़ाया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story