FASTag: अपना फास्टैग अकाउंट ऐसे करें डीएक्टिवेट, नहीं होगा नुकसान

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 16, 2023

गाड़ी से FASTag को हटा दीजिए

यहां से अपनी गाड़ी से FASTag को हटा दीजिए. बस इन प्रोसेस से आपका FASTag अकाउंट डीएक्टिवेट हो जाएगा.

ग्राहक सेवा नंबर

आप बैंक के ग्राहक सेवा नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं और FASTag खाता को बंद करवा सकते हैं.

पैसे को निकाल लीजिए

अपने बैंक खाते से FASTag खाते से जुड़े पैसे को निकाल लीजिए या दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर लीजिए.

खाता डीएक्टिवेट

इसके बाद एक फिर खाता डीएक्टिवेट करने के विकल्प पर क्लिक करें.

मोबाइल नंबर

फिर पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का का इस्तेमाल करके लॉग इन कीजिए.

FASTag खाता

FASTag खाता डीएक्टिवेट करें, इस विकल्प पर क्लिक कीजिए.

FASTag प्रोवाइडर

सबसे पहले आपको FASTag प्रोवाइडर की वेबसाइट या ऐप पर जाना होगा.

नुकसान

FASTag अकाउंट डीएक्टिवेट करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो, वरना बड़ा नुकसान हो सकता है.

बकाया पैसा

अपने FASTag खाते में कोई बकाया पैसा नहीं होना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story