Train Track: 1 KM रेल पटरी बिछाने में कितना खर्च होता है, आपको आइडिया है? बंगला-गाड़ी बिक जाएंगे तब भी ना हो पाएगा

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 16, 2023

सुरेश प्रभु

बता दें कि पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने एक समय लोकसभा में इस बारे में जानकारी दी थी.

ऑक्सीकरण

इस कारण से ऑक्सीकरण नहीं होता है. जो कई सालों तक जंग से बची रहती है.

स्टील और मेंगलॉय

स्टील और मेंगलॉय के मिश्रण से ट्रेन की पटरियां तैयार की जाती है.

स्टील का इस्तेमाल

दरअसल, रेल की पटरी बनाने के लिए स्टील का इस्तेमाल किया जाता है. इसको मैंग्‍नीज स्‍टील कहते हैं.

रेल की पटरी

वहीं, अगर पहाड़ी इलाकों में रेल की पटरी को बिछाया जाता है तो एक किलोमीटर पर 100 से 140 करोड़ का खर्च हो सकता है.

एक किलोमीटर

मैदानी इलाके में एक किलोमीटर तक रेल की पटरी बिछाने में करीब 10 से 12 करोड़ का खर्च सकता है.

औसतन

औसतन एक मीटर लंबाई की सिंगल पटरी का वजन 45 किलो तक होता है.

खर्च

इसके अलावा पटरी का वजन जितना अधिक होगा खर्च उतना ही ज्यादा होता है.

रेलवे ट्रैक

अगर साधारण रेलवे ट्रैक की तुलना में हाई स्पीड और सेमी हाईस्पीड ट्रेनों के लिए पटरियां बिछाई जाती हैं, तो ऐसे में खर्च बढ़ जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story