Ank Jyotish: इस तारीख को जन्मे लोगों पर मेहरबान रहते हैं शनि देव, जानें किस क्षेत्र में कमाते हैं नाम और पैसा

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 21, 2023

Numerology

अंक शास्त्र के मुताबिक, किसी भी माह के 8 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 8 होता है.

Mulank 8

मूलांक 8 को शनि देव का अंक माना जाता है, इसलिए इस मूलांक वालों पर शनिदेव की विशेष कृपा रहती है.

Calm nature

ये लोग शांत, गंभीर और निश्छल स्वभाव के होते हैं और खुद को दुनिया से दूर रखते हैं.

Achhi friendship

इस मूलांक वाले बहुत कम लोगों अपना मित्र बनाते हैं, लेकिन उम्र भर दोस्ती निभाते हैं.

Friendship

मूलांक 8 वालों की मूलांक 3, 4, 5, 7 और 8 वाले जातकों के साथ सबसे अच्छी दोस्ती होती है.

Hardworking

8 मूलांक वाले लोग बहुत मेहनती होते हैं और कड़ी मेहनत से अपना मुकाम हासिल करते हैं.

Economic condition

ये लोग खर्च करने से ज्यादा बचत करने में यकीन रखते हैं, इसलिए इनकी आर्थिक स्थिति हमेशा अच्छी रहती है.

Love affair

हालांकि, इनके प्रेम सम्बन्ध स्थाई नहीं रहते हैं. आगे चलकर किसी न किसी वजह से रिश्ता टूट भी जाता है.

Marriage Life

आमतौर पर इनका विवाह देर से तय होता है. साथ ही साथी के साथ हमेशा अनबन होती रहती है.

VIEW ALL

Read Next Story