Acharya Madanmohan से जानें आज का शुभ रंग व लकी अंक
PUSHPENDER KUMAR
Oct 21, 2023
मेष राशि (Aries)
क्रोध पर नियंत्रण बनाए रखें, पारिवारिक सपोर्ट नहीं मिलेगा, खुद के मेहनत और परिश्रम से किया गया योगदान अच्छा होगा.
लकी अंक- 6
शुभ रंग- लाल
वृष राशि (Taurus)
यात्रा पर जा सकते हैं, अपने निश्चित वस्तु को खरीद लेंगे खर्चे पर नियंत्रण बनाए रखें, स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, जिम्मेदारियों को संभालने में आप सक्षम होंगे.
लकी अंक- 8
शुभ रंग- सफेद
मिथुन राशि (Gemini)
वाणी पर विशेष ध्यान दें मित्रों के द्वारा किया गया कार्य सफलतापूर्वक प्राप्त होगा, देश-विदेश से शुभ समाचार आएगा, विरोधी उलझन पैदा कर सकता है.
लकी अंक- 1
शुभ रंग- नीला
कर्क राशि (Cancer)
किसी परिचित को याद करके आप परेशान होंगे, नवनिर्माण कार्य चलेगा, अतीत के संदर्भ में अनुसंधान का लाभ होगा, मेहनत के चलते सितारा बुलंद होगा.
लकी अंक- 3
शुभ रंग- सफेद
सिंह राशि (Leo)
गृहस्ती की समस्या सुलझ जाएगी, पारिवारिक में मंगल कार्य होगा, वाहन लेने का प्रबल योग चल रहा है.
लकी अंक- 5
शुभ रंग- पिला
कन्या राशि ((Virgo)
घर लेने का होगा सपना पूरा, पुराने परिचित से मिलन संभव है, पार्टनर के साथ समय अच्छा हैं, लड़की पर भरोसे ना रहे.
लकी अंक- 8
शुभ रंग- हरा
तुला राशि (Libra)
विदेश जाने वाले विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्छ विदेशी योग बन रहे हैं, उपयोगी वस्तु खरीदी जाएगी समाज में मान सम्मान भी बढ़ेगा.
लकी अंक- 9
शुभ रंग- सिल्वर
वृश्चिक राशि (Scorpio)
जिम्मेदारियां को संभालते रहे, नया कार्य क्षेत्र बनने का पूर्ण योग है, शरीर में आत्मविश्वास बढ़ेगा, कार्य व्यवसाय में परिजनों के सहयोग से लाभ होगा.
लकी अंक- 8
शुभ रंग- लाल
धनु राशि (Sagittarius)
घर गृहस्ती में हास्य रस बढ़ेगा, गृहस्ती का सुख मिलेगा, अंतर विरोध से बचे रहे, प्रतियोगिता में जीत होगी, धार्मिक कार्य में जाना होगा.
लकी अंक- 8
शुभ रंग- केसरिया
मकर राशि (Capricorn)
परिश्रम अत्यधिक रहने वाला है, नया वाहन खरीदने के योग हैं, सहयोगियों के साथ मौज मस्ती का मौका मिलेगा, जिम्मेदारी बढ़ाने वाली है.
लकी अंक- 5
शुभ रंग- काला
कुंभ राशि (Aquarius)
कार्य क्षेत्र बहुत मजबूत होगा, सोची-समझी हुई कार्य क्षेत्र प्रगति पूर्वक प्राप्त होगा, भौतिक सुख उपयोग के साधन सुलभ होंगे.
लकी अंक- 8
शुभ रंग- नीला
मीन राशि (Pisces)
नया सामग्री आने के योग बन रहे हैं, कर लेने का सपना पूरा होगा, नए मेहमान के आने से घर में खुशी का माहौल बनेगा.
लकी अंक- 8
शुभ रंग- नारंगी