Laung Ke Totke: नवरात्रि में कर लें ये 1 उपाय, रातों-रात चमक जाएगी किस्मत

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 21, 2023

Shardiya Navratri 2023

नवरात्रि के दौरान जातक मां दुर्गा की कृपा दृष्टि पाने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं.

Navratri Upay

ऐसे में आज हम आपको ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे करने से आपकी फूटी किस्मत चमकने लगेगी.

Laung Ke Totke

लौंग मां दुर्गा की सबसे प्रिय वस्तुओं में से एक है. ऐसे में इससे जुड़े कुछ उपाय करने से आप पर हमेशा उनकी कृपा बनी रहेगी.

Laung Ke Upay

एक पीले कपड़े में लौंग का एक जोड़ा, 5 इलायची और 5 सुपारी रखकर मां को अर्पित करें. फिर अगले दिन सुबह उठकर उस पीले कपड़े को तिजोरी या पैसे रखने की जगह पर रख दें.

Rahu-Ketu Dosh

कुंडली से राहु- केतु का अशुभ प्रभाव दूर करने के लिए एक जोड़ा लौंग रोज शिवलिंग पर अर्पित करें.

Negative Energy

नियमित रूप से लौंग और कपूर का धुआं पूरे घर में दिखाएं. इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी.

To Get Prosperity

जीवन में सुख, समृद्धि पाने के लिए इस दिन कमल की पंखुड़ियों में माता को मक्खन मिसरी का भोग लगाकर 48 लौंग और 6 कपूर की आहूति दें.

To Get Success

किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए कच्चे आटे की लोई में गुड़ भरकर पानी में बहायें.

Happy Married Life

अगर आप अपने दाम्पत्य जीवन में खुशहाली पाना चाहते हैं, तो कमलगट्टे को पीस कर देसी घी की सफेद बर्फी मिलाकर 21 आहुति दें.

VIEW ALL

Read Next Story