ज़ी बिहार झारखंड की मुहिम से बगहा के एथलीट राजा यादव को बिहार सरकार का सहयोग मिला. पटना में खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता से राजा यादव की बीजेपी विधायक राम सिंह के साथ मुलाकात हुई, जहां उन्हें हरसंभव सरकारी मदद का आश्वासन मिला. ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड जीतने का सपना रखने वाले राजा यादव को खेल मंत्री ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. ‘बिहारी टार्जन’ कहलाने वाले राजा ने अपनी फिटनेस के बल पर यूथ आइकॉन की पहचान बनाई है. अब सरकार की मदद से उनका ओलंपिक का सपना साकार हो सकेगा.