बक्सर के राम जानकी मंदिर में 54वां सीताराम विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया. सीताराम विवाह उत्सव देखने के लिए लाखों श्रद्धालुओ और संत महात्माओं की भीड़ जुटी. इस दौरान महोत्सव में भक्ति रस की सरिता खूब बही. सीताराम विवाह महोत्सव के दौरान अयोध्या से जनकपुर मिथिला के लिए भगवान श्री राम की बारात धूमधाम से निकली. हाथी घोड़े और बैंड बाजे के साथ प्रभु श्रीराम के साथ उनके सभी भाई भी उनके साथ थे. प्रभु की बारात का दृश्य देख भक्तों ने अपने आप को धन्य किया तो, वहीं पूरे रात भगवान के विवाह तक भक्ति रस की सरिता में श्रद्धालु गोते लगाते रहे. इधर बक्सर में सिय -पिय मिलन महोत्सव को लेकर लोगों के बीच उत्साह का माहौल देखा गया. भारी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु विवाह महोत्सव में हिस्सा लेने पहुंचे.