Sanchita Basu: ठुकरा के मेरा प्यार... वेब सीरिज से दर्शकों के दिलों में उतरने वाली बिहार की बेटी संचिता बासु ने जी मीडिया को धन्यवाद किया है. उन्होंने इस बात के लिए धन्यवाद किया है, क्योंकि जी मीडिया ने ही उनका पहला इंटरव्यू लिया था. संचिता बासु अपने वेब सीरीज के चलते काफी सुर्खियों में हैं. अपने व्यवहार से अलग उन्होंने वेब स्टोरी में एक कॉन्फिडेंट लड़की का चैलेंजिंग किरदार निभाया है. इस चैलेंजिंग कैरक्टर को उन्होंने कैसे अपने किरदार में उतारा और कैसे उसे लेकर तैयारियां कीं, इन तमाम चीज़ों के बारे में उन्होंने ज़ी बिहार झारखंड से बात की.