दिल्ली में TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ममता बनर्जी और INDIA गठबंधन को लेकर अहम बयान दिया. उन्होंने कहा, "ममता बनर्जी पूरी तरह से सक्षम हैं, लेकिन क्या उन्होंने खुद इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने के बारे में कभी कहा?" शत्रुघ्न सिन्हा ने यह भी कहा कि बहुत दिनों से इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं हुई है, तो यह चर्चा कहां से आई. उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि सत्ता पक्ष ने विपक्ष को एकजुट कर दिया है, जैसे आज जगदीप धनखड़ के खिलाफ पूरा विपक्ष एकजुट हो गया है. सिन्हा ने कहा, "कई बार नदी किनारे आकर लोग डूब जाते हैं, सत्ता पक्ष यही कर रहा है. वे सदन की कार्यवाही नहीं चलने दे रहे हैं. अब जनता की सहानुभूति विपक्ष के साथ है."