बिहार में बढ़ते अपराध और गिरते पुल के मामलों पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर कड़ा हमला बोला है. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सरकार हर अपराधी घटना पर कार्रवाई कर रही है और किसी को बचाया नहीं जा रहा है. उन्होंने बताया कि मनरेगा और विधायक-सांसद कोटे के पुलों के लिए जिम्मेदार लोगों पर भी कार्रवाई हो रही है और मेंटेनेंस पॉलिसी बनाई जा रही है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा न मिलने के मुद्दे पर नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी को जानकारी का अभाव है और यह विषय जेडीयू ने राष्ट्रीय कार्य समिति में उठाया है.